menu-icon
India Daily

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीमार हैं या पूरी तरह फिट हैं? व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने दी बड़ी जानकारी 

78 वर्षीय ट्रंप जनवरी में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे. करीब 5 घंटे तक चली इस जांच में कई टेस्ट किए गए. इसमें ब्लड टेस्ट, हार्ट टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और न्यूरोलॉजिकल जांच शामिल थीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Is Trump sick or fit White House doctor releases report

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की है. डॉक्टर ने बताया कि ट्रंप शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट हैं. यह जांच उनके दूसरे कार्यकाल की पहली वार्षिक मेडिकल जांच के दौरान वाशिंगटन डीसी क्षेत्र के वाल्टर रीड अस्पताल में की गई. इस दौरान यह भी पाया गया कि पिछले साल जुलाई में उन पर हुए हमले के कारण उनके दाहिने कान पर "गोली के घाव से निशान" हैं. 

डॉक्टर की रिपोर्ट में क्या सामने आया?

78 वर्षीय ट्रंप, जो जनवरी में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति थे, की करीब पांच घंटे तक चली इस जांच में कई टेस्ट किए गए. इनमें ब्लड टेस्ट, हार्ट टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और न्यूरोलॉजिकल जांच शामिल थीं. व्हाइट हाउस के चिकित्सक कैप्टन सीन बार्बाबेला ने अपने मेमो में लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप की एक्टिव लाइफस्टाइल उनके स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण योगदान देती है." उन्होंने यह भी कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप उत्कृष्ट मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में हैं और कमांडर-इन-चीफ व राष्ट्राध्यक्ष के कर्तव्यों को निभाने के लिए पूरी तरह फिट हैं."

मानसिक स्वास्थ्य और अन्य जांच
ट्रंप को मॉन्ट्रियल कॉग्निटिव असेसमेंट (MoCA) टेस्ट दिया गया, जिसमें उन्होंने 30 में से 30 अंक हासिल किए. उनकी न्यूरोलॉजिकल जांच में मानसिक स्थिति, नसें, मोटर और संवेदी कार्यों की भी जांच की गई. डॉ. बार्बाबेला ने बताया कि ट्रंप को "हल्का सूर्य नुकसान" और कुछ "सौम्य त्वचा घाव" हैं. वे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने और त्वचा की स्थिति के लिए दवाएं ले रहे हैं. ट्रंप का वजन 224 पाउंड है और उनकी लंबाई 6 फीट 2.5 इंच है. 

हमले के बाद पहली मेडिकल रिपोर्ट
यह रिपोर्ट पिछले साल जुलाई में पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर हुए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक की गई है, जिसमें एक बंदूकधारी ने उनके कान को गोली से छू लिया था. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन की शारीरिक और मानसिक सेहत पर सवाल उठाए थे.