menu-icon
India Daily

क्या छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध? यूरोपीय संघ ने अपने नागरिकों को दी 72 घंटे का भोजन-पानी जमा करने की चेतावनी

यह अपील तब आई है, जब 27 देशों के इस समूह ने अपनी सुरक्षा पर पुनर्विचार शुरू किया है, खासकर ट्रंप प्रशासन की उस चेतावनी के बाद कि यूरोप को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Is third world war about to break out European Union warns its citizens to stock up on food and wate

यूरोपीय संघ (EU) ने अपनी लगभग 4.5 करोड़ की आबादी को एक युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. ईयू ने नागरिकों से कहा है कि वे भोजन और पानी सहित आवश्यक वस्तुओं का कम से कम 72 घंटे तक चलने वाला भंडार तैयार रखें. युद्ध, साइबर हमले, जलवायु परिवर्तन और बीमारियों के बढ़ते खतरे ने संकट की आशंका को बढ़ा दिया है. यह अपील तब आई है, जब 27 देशों के इस समूह ने अपनी सुरक्षा पर पुनर्विचार शुरू किया है, खासकर ट्रंप प्रशासन की उस चेतावनी के बाद कि यूरोप को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी.

रूस बना "सबसे बड़ा खतरा": रुट्टे

नाटो महासचिव मार्क रुट्टे ने चेतावनी दी है कि रूस 2030 तक यूरोप में एक और हमला करने में सक्षम हो सकता है. उनकी यह टिप्पणी यूक्रेन के सूमी में रूसी मिसाइल हमले के बाद आई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. रुट्टे ने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रूस एक युद्धकालीन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, और इससे उनकी सैन्य क्षमता और ताकत पर बड़ा असर पड़ेगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस हमारे गठबंधन के लिए "सबसे महत्वपूर्ण और गहरा खतरा" बना हुआ है.

रूस ने जापान सागर में दागी मिसाइलें
रूसी सरकारी मीडिया ने दावा किया कि क्रेमलिन ने जापान सागर में क्रूज मिसाइलें दागीं, जो खाबरोवस्क क्षेत्र में 620 मील दूर एक लक्ष्य पर जाकर गिरीं. पिछले साल स्वीडन ने अपनी शीत युद्ध कालीन नागरिक आपातकालीन सलाह को अपडेट किया था "ताकि आज की सुरक्षा नीति की वास्तविकता को बेहतर ढंग से दर्शाया जा सके," जैसे कि परमाणु हमले की स्थिति में क्या करना चाहिए.

संकट के लिए एकजुटता की जरूरत
ईयू के सभी देशों में संकट की तैयारी का स्तर एक समान नहीं है. आयोग चाहता है कि आपात स्थिति में बेहतर समन्वय के लिए देशों को प्रोत्साहित किया जाए.