menu-icon
India Daily

क्या कुछ बड़ा करने वाला है 'ड्रैगन'? ताइवान एयर स्पेस में एक दिन में रिकॉर्ड 153 चीनी मिलिट्री जेट ने भरी उड़ान

ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चीन ने युद्ध अभ्यास के दौरान द्वीप के आसपास लगभग 153 चीनी सैन्य विमानों का पता लगाया है. जो एक ही दिन में रिकॉर्ड संख्या है।

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
china military aircraft
Courtesy: Social Media

Taiwan: ताइवान ने अपने हवाई क्षेत्र के नजदीक 153 चीनी सैन्य विमानों का पता लगाने की सूचना दी है. जो एक ही दिन में रिकॉर्ड संख्या है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चीन ने युद्ध अभ्यास के दौरान द्वीप के आसपास लगभग 153 चीनी सैन्य विमानों का पता लगाया है. चीन ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते द्वारा पिछले सप्ताह राष्ट्रीय दिवस पर दिए गए भाषण के बाद "अलगाववादी कृत्यों" की चेतावनी के रूप में सोमवार को "संयुक्त तलवार-2024B" नामक एक दिन का अभ्यास किया।

पिछले 24 घंटों में द्वीप के आसपास चीनी सैन्य गतिविधि पर अपडेट देते हुए ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने 153 चीनी सैन्य विमानों को देखा. इससे पहले यह सोमवार शाम को 125 थे. जो कि अब 153 रिकॉर्ड किए गए हैं. ताइवान के राष्ट्रीय दिवस पर लाई ने कहा था कि ताइवान चीन के अधीन नहीं है. बीजिंग को ताइवान का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार नहीं है। जिसके बाद ये सैन्य अभ्यास किए गए हैं. 

मंत्रालय ने दिया रिपोर्ट

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार उन विमानों में से 28 ने ताइवान जलडमरूमध्य की संवेदनशील मध्य रेखा को भी पार किया है. जिसे पहले एक अवरोध के रूप में बताया गया था. साथ ही चीनी सैन्य ने अन्य गतिविधि क्षेत्रों में ताइवान का दक्षिण-पूर्वी तटऔर दक्षिण-पश्चिम में स्थित क्षेत्रों को भी पार किया है. जहां ताइवान-नियंत्रित प्रतास द्वीप स्थित हैं।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि गतिविधि की निगरानी के लिए अपने स्वयं के विमान, नौसेना के जहाज और तटीय मिसाइल प्रणालियों को काम पर लगाया है। वहीं चीन ने कहा कि उसके सैन्य अभ्यास का उद्देश्य ताइवान में स्वतंत्रता बलों को कठोर रूप से कमजोर करना था.