menu-icon
India Daily

ट्रंप 90 दिनों के लिए टैरिफ पर लगाएंगे रोक? जानें क्या है वायरल दावे का सच

Donald Trump Tariff: ट्रंप ने चीन का नाम लेते हुए कहा कि चीन ने अपनी टैरिफ दरें 34% बढ़ा दी हैं, जो पहले से ही उच्च थीं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को वह कदम उठाने का अवसर मिला है जो कई दशकों पहले उठाया जाना चाहिए था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Is Donald Trump Hit 90-Day Pause Button On Tariffs know the truth
Courtesy: Social Media

Donald Trump Tariff: एक खबर सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 90 दिनों के लिए टैरिफ (आयात शुल्क) पर रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं. इस खबर के फैलते ही अमेरिकी शेयर बाजार में एक तेजी आई, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसे तुरंत नकारते हुए "फेक न्यूज" करार दिया. यानी यह खबर सही नहीं है. 

सीएनबीसी और रॉयटर्स जैसी प्रमुख समाचार एजेंसियों ने रिपोर्ट किया कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा था कि ट्रंप सभी देशों के साथ 90 दिनों के लिए टैरिफ को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन चीन को इससे बाहर रखा जाएगा. इस दावे के बाद, अमेरिकी शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिली, और कई अन्य देशों के शेयर बाजारों में भी इसका प्रभाव पड़ा.

व्हाइट हाउस का आधिकारिक बयान

इस खबर के वायरल होने के बाद व्हाइट हाउस ने तुरंत एक बयान जारी किया, जिसमें इन रिपोर्ट्स को "झूठी" और "फेक न्यूज" करार दिया गया. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ में कोई परिवर्तन करने का विचार नहीं कर रहे हैं.

ट्रंप का सोशल मीडिया पर बयान

रिपोर्ट्स के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि "टैरिफ पहले से लागू हैं और अमेरिका उन देशों से अरबों डॉलर कमा रहा है जिन्होंने सालों तक अमेरिका का शोषण किया."

ट्रंप ने इन सभी रिपोर्ट्स के बीच एक अन्य ट्वीट में यह दावा किया कि "तेल की कीमतें कम हैं, ब्याज दरें कम हैं, खाद्य कीमतें कम हैं, और कोई महंगाई नहीं है." हालांकि, कई अर्थशास्त्रियों और यूएस फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने चेतावनी दी कि टैरिफ युद्ध के कारण महंगाई में वृद्धि हो सकती है, और यह असर लंबे समय तक जारी रह सकता है.

क्या है असली सच्चाई?

इस प्रकार, जबकि कुछ रिपोर्ट्स ने ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने की संभावना जताई थी, व्हाइट हाउस ने इसे खारिज कर दिया और इसे अफवाह बताया. ट्रंप के ट्वीट और व्हाइट हाउस के बयान से यह स्पष्ट है कि फिलहाल अमेरिका के टैरिफ में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

इन घटनाओं ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है, और इसके प्रभाव अभी भी महसूस किए जा रहे हैं. इस प्रकार, यह कहना उचित होगा कि इस समय अमेरिका की व्यापार नीति में कोई अचानक बदलाव होने की संभावना कम है.