Hezbollah Leader Hassan Nasrallah: फ्रांस के समाचार पत्र ले पेरिसियन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि हिजबुल्ला के नसरल्लाह को मारने में इजरायल की मदद ईरान के एक जासूस ने की है. इस खबर ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी की नींद उड़ा दी है.
इजरायली अधिकारियों को हिजबुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह के ठिकाने के बारे में एक ईरानी जासूस से सूचना मिली थी, जो लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमले में मारे जाने से कुछ ही घंटे पहले हुआ था.
लेबनानी सुरक्षा स्रोत का हवाला देते हुए रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि गुप्त एजेंट ने जानकारी दी थी कि नसरल्लाह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के भूमिगत मुख्यालय में मौजूद होगा. यहां वह आतंकवादी समूह के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक में भाग ले रहा था. इस दौरान इजरायल ने ताबड़तोड़ हवाई हमाले करके नसरल्लाह का खात्मा कर दिया.
इजरायल ने शनिवार को नसरल्लाह के खात्मे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. IDF ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि अब नसरल्लाह दुनिया को आतंकित नहीं करेगा.
फ्रांस के अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया है कि इजरायली अधिकारियों को शनिवार दोपहर एक ईरानी जासूस से महत्वपूर्ण सूचना मिली थी, जिससे उन्हें हिजबुल्लाह मुख्यालय में एक प्रमुख शिया नेता के आगमन की सूचना मिली थी. यह मुख्यालय बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिएह के मध्य में स्थित छह इमारतों वाला परिसर है.
हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के मौत की खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया. बायन में उसने कहा, "सैय्यद हसन नसरल्लाह अपने महान, अमर शहीद साथियों में शामिल हो गए हैं, जिनका उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक नेतृत्व किया था."
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार इजरायल की एयरस्ट्राइक में 33 लोगों की मौत हुई. पिछले दो सप्ताह से 1 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. और कम से कम 6 हजार लोग घायल हुए हैं.
समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला कि पेजर में बम लगा हुआ था. कथित तौर पर इजरायली सेना द्वारा उनके सेलफोन संचार को बाधित करने के बाद हिजबुल्लाह ने पेजर और वॉकी-टॉकी का उपयोग करना शुरू कर दिया था.