Irani Womens Posted Naked Photo: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत कुछ लोगों ने शोक को कुछ ने जश्न मनाया. जश्न ऐसा की दूसरे भी शर्म में आ जाए. एक ओर राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में करीब 30 लाख लोग शामिल हुए तो दूसरी ओर कुछ महिलाओं ने नग्न होकर जश्न मनाया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी न्यूड फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विरोधियों की संख्या भी लाखों में थी. उनके कुछ विरोधी उन्हें ईरान का कसाई भी कहते थे. उनकी मौत के बाद उनके विरोधी बहुत खुश भी नजर आ रहे हैं. विरोध करके उन्होंने ऐसा संदेश दिया कि वो आजाद हो गए हैं.
राष्ट्रपति की मौत पर लाखों महिलाओं ने शोक जताते हुए बुर्के में नजर आईं. लेकिन कुछ पुरुष और महिलाओं ने अलग ही रास्ता पकड़ते हुए सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीर शेयर करके रईसी की मौत का खुलेआम जश्न मनाया. इस मामले पर पॉलिटिकल साइंटिस्ट और रीसर्चर हनीह जियाई ने कहा कि राष्ट्रपति रईसी की मौत पर नग्न होना घुटन से मुक्त होने की खुशी को जाहिर कर रहा है. उन्हें रईसी से घुटन महसूस होती थी इसलिए वो लोग अपना सारा कपड़ा उतारकर आजाद महसूस कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रईसी के लापता होने पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर उनकी मौत हो जाती है तो वो सोशल मीडिया पर नग्न फोटो शेयर करेगी. इसके बाद जैसे उनकी मौत की खबर आई तो बहुत सी महिलाओं ने अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए नग्न तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके रईसी की मौत का जश्न मनाया.
ईरान में विरोध जताने के लिए अधिकतर लोग यही तरीका अपनाते हैं. ईरानी आंदोलनों पर नजर रखने वाली सियावास रोक्नी की मानें तो ईरान में वहां के महिलाओं और पुरुषों को अपनी शरीर जबरदस्ती ढकने के लिए कहा जाता है. शरीर न ढकने पर बहुत से लोगों को जेल में भी डाल दिया जाता है. ऐसे में बहुत से लोग नग्न होकर अपना विरोध जताते हैं. 1960-70 के दशक में हुए हिप्पी प्रोटेस्ट में भी लोगों ने नग्न होकर अपना विरोध जताया था.