menu-icon
India Daily

'यहूदी अपराधी बहुत छोटे', नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल पर बरसे ईरान के सुप्रीम लीडर

Iran Supreme Leader News: इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या की घोषणा के बाद ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का बयान सामने आया है. इस बयान में कहा गया है कि इजरायल हिजबुल्लाह को नुकसान पहुँचाने के लिए बहुत छोटे हैं. खामेनेई ने इजरायली आक्रामकता को बर्बर बताया और आश्वासन दिया कि हिजबुल्लाह और मजबूत होकर उभरेगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Iran Supreme Leader News
Courtesy: Social Media

Iran Supreme Leader News: इजरायली सेना द्वारा लेबनान के बेरूत में लक्षित हमलों में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या की घोषणा के बाद ईरान के सुप्रीम नेता  अयातुल्ला अली खामेनेई का एक बयान सामने आया है. इस बयान में कहा गया है कि यहूदी अपराधी (इजरायल) हिजबुल्लाह को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत छोटे हैं.

एक्स पोस्ट में खामेनेई ने कहा कि ज़ायोनी अपराधियों को पता होना चाहिए कि वे लेबनान में हिजबुल्लाह के मज़बूत ढांचे को ज्यादा नुकसान पहुँचाने के लिए बहुत छोटे हैं.  क्षेत्र में सभी प्रतिरोधी बल हिजबुल्लाह के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसका समर्थन करते हैं. उन्होंने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सामूहिक हत्या से हिजबुल्लाह के मजबूत ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. 

इजरायल को मिलेगा करारा जवाब 

एक्स पर कई पोस्टों में खामेनेई ने हिजबुल्लाह के प्रति अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त किया. खामेनेई ने लिखा कि एक तरफ लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर से उग्र ज़ायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इसने साबित कर दिया है कि कब्ज़ा करने वाले शासन के नेताओं की नीतियाँ कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं. खामेनेई ने कसम खाई कि इजरायली आक्रामकता के सामने समूह और मजबूत होकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि ज़ायोनी अपराधियों को यह पता होना चाहिए कि वे लेबनान के हिज़्बुल्लाह के ठोस ढांचे को कोई महत्वपूर्ण नुकसान पहुँचाने के लिए बहुत कमजोर है. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में सभी प्रतिरोध बल हिज़्बुल्लाह के साथ खड़े हैं और उसका समर्थन करते हैं.

खतरा अभी कम नहीं हुआ

इस बीच इजरायली सेना ने तीन बटालियनों सहित अतिरिक्त रिजर्व बलों को जुटाना शुरू कर दिया है क्योंकि लेबनान के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने कहा कि हालांकि इज़रायल ने हिजबुल्लाह के सैन्य बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है लेकिन गाइडेड मिसाइलों वाले हथियार ग्रह अभी भी बरकरार है. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल हिजबुल्लाह के संभावित जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार है.