Champions Trophy 2025

'ये लोग नास्तिक और पाखंडी हैं', रमजान के पहले ही दिन इन मुसलमानों पर भड़क गए अली खामेनेई

Ali Khamenei: रमजान के पाक महीने की शुरूआत पर ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनई ने कुरान पढ़ने वालों को बधाई दी है. साथ ही देश के खराब हालत के लिए कुछ लालची लोगों को जिम्मेदार भी ठहराया.

Social Media

Ali Khamenei: रमजान महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार का धूम पूरे दुनिया में है लेकिन लोगों की नजर मिडिल ईस्ट पर है. क्योंकि पिछले साल इसी दौरान मिडिल ईस्ट के कई इलाकों में उथल-पुथल देखने को मिली थी. फिलिस्तीन में युद्ध के साथ-साथ सीरिया में भी राजनीतिक बवंडर ने सब पलट कर रख दिया था.

इस समय पर ईरान फिलिस्तीन और सीरिया दोनों के साथ जुड़ा हुआ था. अब एक बार फिर रमजान का त्योहार मनाया जा रहा है.

ईरान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश में लगे कई तरह के प्रतिबंधों के कारण लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि देश के खराब समय में भी ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने रमजान की बधाई दी है. 

कुरान पढ़ने वालों को बधाई

अली खामेनेई ने देश में कुरान पढ़ने वाले लोगों के साथ मुलाकात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि रमजान के पाक महीने की शुरुआत पर मुबारकबाद! जो असल में तकवा और शुक्र करने वालों के लिए एक खास ईद है.

लालच की बीमारी ने देश का किया ये हाल

ईरानी सुप्रीमों ने कहा कि आज के लोग नैतिक बीमारियों से ग्रसित हैं. वे जलन, स्वार्थ और कंजूसी में फंस चुके हैं. ये लोग सबकुछ के ऊपने अपने हित को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे लोगों का इलाज कुरान में दिया गया है. कुरान लोगों को इन सभी क्षेत्र में मार्गदर्शित कर सकता है.