Iran Strikes Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर ठोका, दगा दे गया मेड इन चाइना रडार

चीन पर भरोसा करना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ा है. चीनी हथियारों के दम पर उड़ने वाला पाकिस्तान को ये शायद पता ही नहीं है कि मेड इन चाइना सामानों पर कभी विश्वास नहीं कर सकते.

Iran Strikes Pakistan: चीन पर भरोसा करना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ा है. चीनी हथियारों के दम पर उड़ने वाला पाकिस्तान को ये शायद पता ही नहीं है कि मेड इन चाइना सामानों पर कभी विश्वास नहीं कर सकते. ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर रॉकेट दागे. पाक इस गलतफहमी था कि उसने तो रडार लगा रखा है जो किसी भी दुश्मन रॉकेट को ट्रेस कर लेगा. पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने के लिए मेड इन चीन राडार लगाए हुए हैं पर ये रडार ईरान की मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने में फेल हो गए. 

वहीं ईरान के हमले को लेकर चीन ने उसकी निंदा भी नहीं की है. बल्कि चीन ने दोनों देशों से संयम रखने के लिए कहा है. चीन के इस रुख से पाकिस्तान को हैरानी भी हुई है. अबी चीन ने पाकिस्तान को ईरान के साथ मध्यस्थता की सलाह दी है. 

बलूचिस्तान प्रांत में ईरान ने किया एयर स्ट्राइक

ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह-ए-सब्ज क्षेत्र में एयर स्ट्राइक कर दी. इससे पूरी दुनिया हिल गई. ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं ईरान ने दावा किया था कि उसने इस हमले में कई आतंकी मारे हैं.  ईरान के हमले से पाकिस्तान की सरकार और सेना पर सवाल उठने लगे. इसके बाद बदला लेते हुए पाकिस्तान ने भी गुरुवार को ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान ने दावा किया की हमले में कई आतंकी को मार गिराया. 

पाकिस्तान ने भी दिया जवाब

ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर पाकिस्तना ने ड्रोन और मिसाइल से स्ट्राइक किया. इस हमले में नौ लोग मारे गए. बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लेने और सभी पूर्व निर्धारित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित करने के एक दिन बाद ये हमले किये गए.