भारतीय टैंकर पर हमले को लेकर भड़का ईरान, अमेरिका को सुनाई खरी-खोटी

Iran On Drone Attack: हिंद महासागर में शिप पर हुए ड्रोन हमले के अमेरिकी आरोपों को ईरान ने झूठा और बेबुनियाद करार दिया है.

Shubhank Agnihotri

Iran On Drone Attack: ईरान ने अमेरिका को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने हिंद महासागर में शिप पर हुए हमले में ईरानी ड्रोन के इस्तेमाल होने का आरोप लगाया था. ईरानी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस बयान को बेतुका बताकर खारिज कर दिया है.सोमवार को ईरान ने अमेरिका के बयान को झूठा और बेबुनियाद करार दे दिया. 

गाजा में जायोनियों के कृत्य से ध्यान भटकाना है लक्ष्य 

अमेरिकी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि यह दावे पूरी तरह से झूठे हैं. इन्हें हम खारिज करते हैं. इस तरह के दावों का उद्देश्य गाजा में जायोनियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को जायज ठहराना और दुनिया का वहां हो रहे नरसंहार से ध्यान भटकाना है. इस बीच ईरान ने ब्रिटेन के फॉरेन सेक्रेटरी डेविड कैमरन की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने ईरान को दुनिया के लिए घातक करार दिया था. 

भारत आ रहे जहाज पर हुआ था हमला 

आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा था कि ईरान से लॉन्च होने वाले ड्रोन ने शनिवार को हिंद महासागर में एक केमिकल टैंकर को निशाना बनाया था. सऊदी अरब के बंदरगाह से भारत के बंदरगाह मैंगलोर आ रहे शिप पर हमले के कारण हड़कंप मच गया. इस हमले में शिप में आग लग गई थी. 


भारत ने किया UN में समर्थन 

भारत ने हाल ही में ईरान के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर लाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है. यूएन में ईरान के खिलाफ पेश किये गए प्रस्ताव में मुल्क में मानवाधिकारों की हालिया हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी.