menu-icon
India Daily

जंग में रूस की मदद करेगा ईरान, देने जा रहा टोही ड्रोन शहीद-107

Russia Ukraine War: ईरान ने रूस की मदद करने का संकल्प लिया है. खबरों के मुताबिक, ईरान ने हाल में एक ड्रोन बनाया है. यह रूस की जंग में मदद करेगा. इसका नाम शहीद-107 है. यह एक विस्फोटक और टोही ड्रोन है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Iran Moscow

हाइलाइट्स

  • तेहरान और मॉस्को के बीच हुई डील 
  • जानें इसकी क्या हैं खासियत 

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन बीते दो सालों से जंग के मैदान में हैं. यूक्रेन को इस जंग से भीषण नुकसान पहुंचा है. इस बीच ईरान ने रूस की मदद करने का संकल्प लिया है. खबरों के मुताबिक, ईरान ने हाल में एक ड्रोन बनाया है. यह रूस की जंग में मदद करेगा. इसका नाम शहीद-107 है. यह एक विस्फोटक और टोही ड्रोन है.


तेहरान और मॉस्को के बीच हुई डील 

रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कथित तौर पर समझौते के तहत रूस को इसकी कुछ यूनिट्स बेची हैं. इसकी अनुमानित कीमत 2 मिलियन डॉलर से अधिक बताई गई है. यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने रूस को शहीद-131 और शहीद-136 जैसे एकतरफा हमले वाले ड्रोन की सप्लाई करने का आरोप लगाया है. इन्हें आत्मघाती ड्रोन भी कहा जाता है क्योंकि यह लक्ष्य को निशाना बनाते हुए उड़ते हैं और प्रभाव में विस्फोट करते हैं. 

स्पेशल वी-शेप की टेल 

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस ने देशभर में नागरिक और सैन्य टारगेट्स के खिलाफ घातक हमलों को भेदने की योजना बनाई है. नया ड्रोन यूएवी के शहीद-101 फैमिली से है. इस परिवार में सभी ड्रोन्स में एक विशिष्ट वी-शेप की टेल होती है.


जानें इसकी क्या हैं खासियत 

इस ड्रोन की लंबाई ढाई मीटर है. वहीं,इसके पंखों का फैलाव तीन मीटर तक है. इसकी मारक क्षमता 1500 किमी तक है. इसे गाडियों के माध्यम से भी लॉन्च किया जा सकता है. इन ड्रोन्स में एक लाइव स्ट्रीमिंग ट्रांसमीटर भी लगाया गया है. इससे पहले तेहरान के प्रेसिडेंट ने इस बात से इंकार किया था कि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की कोई मदद की है.