Iran News: ईरान ने अमेरिकी और यूएन प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए गुरुवार को अपना रिमोट सेंसिंग इमेज सैटेलाइट पार्स 1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. सैटेलाइट की रूसी प्रक्षेपण यान सोयुज 2.1 बी की मदद से लॉन्च किया गया. सैटेलाइट की लॉन्चिंग का सीधा लाइव प्रसारण ईरानी टेलिवीजन पर किया गया.
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी IRNA ने बताया कि सैटेलाइट ने रूस के वोस्तोचन लॉन्च बेस से उड़ान भरी. पार्स 1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद ईरानी संचार मंत्री ईस्सा जारेप्पुर ने कहा कि उपग्रह का पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से हुआ. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बीते दो सालों के भीतर तेहरान 12 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर चुका है.
रिपोर्ट के अनुसार, रिवॉल्यूशनरी गॉर्ड्स के रिसर्च सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद ईरान ने पिछले महीने एक साथ तीन सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की थी. पश्चिमी देशों ने ईरान की इन घोषणाओं पर चिंता जताते हुए कहा था कि तेहरान इस तकनीक का प्रयोग बैलिस्टिक मिसाइलों में कर सकता है जो क्षेत्र की संभावित सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं. ईरान ने पश्चिमी आरोपों को खंडित करते हुए बयान जारी किया था कि वह प्रौद्योगिकी का प्रयोग अपने लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए कर रहा है.
इससे पहले रूस साल 2022 में ईरान के एक और सैटेलाइट की लॉन्चिंग में मदद कर चुका है. रूस ने ईरानी सैटेलाइट खैय्याम को कजाखस्तान से सफलतापूर्वक लॉन्च कराने में अहम भूमिका निभाई थी. मॉस्को के इस कदम पर काफी आलोचनाएं हुई थीं. अमेरिका ने हाल ही में घोषणा की है कि वह तेहरान के ऊपर नए प्रतिबंध लगाएगा. रूस-यूक्रेन जंग में ईरान मॉस्को के साथ खड़ा नजर आया है. तेहरान ने जंग में बड़ी मात्रा में रूस को ड्रोन्स सप्लाई किए हैं.