menu-icon
India Daily

Iran Israel War: इजरायल का इंतकाम; लेबनान में IDF का ग्राउंड ऑपरेशन, मारे गए 2,000 लोग

Iran Israel War: इजरायल की सेना ने लेबनान में हवाई हमले किए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि तीन दिनों में इजरायली गोलीबारी में 40 से अधिक बचावकर्मी और अग्निशमनकर्मी मारे गए, जबकि पिछले अक्टूबर में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक 97 लोग मारे गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Iran Israel War
Courtesy: Social Media

ईरान की तरफ से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद आईडीएफ ने लेबनान पर बड़ा अटैक किया है. बेरूत शहर में हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक बाहर इजरायली बमबारी से बड़े विस्फोट हुए. हवाईअड्डा दहिह क्षेत्र की सीमा पर स्थित है जो राजधानी में हिजबुल्लाह का गढ़ है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि तीन दिनों में इजरायली गोलीबारी में 40 से अधिक बचावकर्मी और अग्निशमनकर्मी मारे गए, जबकि पिछले अक्टूबर में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक 97 लोग मारे गए हैं. फ़िरास अबियाद ने संवाददाताओं को बताया कि तीन दिनों में  एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों में काम करने वाले लोगों सहित 40 लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि लड़ाई शुरू होने के बाद से 97 “पैरामेडिक्स और अग्निशमनकर्मी” मारे गए हैं और 188 घायल हुए हैं. मृतकों में हिज़्बुल्लाह या अन्य लेबनानी दलों से संबद्ध संगठनों के बचावकर्मी भी शामिल हैं.

इजरायली गोलीबारी में 1,974 लोग मारे गए

उन्होंने कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से इज़रायली गोलीबारी में 1,974 लोग मारे गए हैं, जिनमें 127 बच्चे भी शामिल हैं.  9,350 से अधिक लोग घायल हुए हैं. लगभग एक वर्ष तक सीमा पार से चली कम तीव्रता वाली लड़ाई के बाद, इजराइल ने अपने अभियान का ध्यान गाजा से हटाकर लेबनान पर केंद्रित कर दिया है, जहां भारी बमबारी के कारण लाखों लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है.

हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना

इस सप्ताह, इजरायल ने घोषणा की है कि उसके सैनिकों ने हिजबुल्लाह के गढ़, दक्षिणी लेबनान के कुछ हिस्सों में जमीनी छापे शुरू कर दिए हैं. ईरान समर्थित समूह ने लेबनान के कस्बों, गांवों और नागरिकों पर इजरायली बमबारी के जवाब में तिबेरियस शहर पर रॉकेटों की बौछार की. इज़रायली सेना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा है कि उसके सैनिकों ने सीमा के पास हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को मार गिराया है. हिज़्बुल्लाह ने कहा कि उसने सीमा के दोनों ओर इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया है.