इजरायल ने ईरान पर हमले के सारे प्लान बना लिए हैं. हमला कब होगा और कैसे होगा इसकी जानकारी सिर्फ इजरायली फोर्स के पास है. लगभग 200 मिसाइलों का जवाब कैसा होगा इसके लिए सारे प्लान तैयार कर लिए गए हैं. दरअसल, गुरुवार देर रात बेंजमिन नेतन्याहू के नेतृत्व में सुरक्षा समिति की एक मीटिंग हुई, इसमें ईरान को लेकर चर्चा हुई पर फैसला नहीं निकल सका, अब इसे लेकर एक और बार मीटिंग की जाएगी.
इजरायल ने इंतकाम का प्लान तैयार कर लिया है. हालांकि, इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से संयम बरतने का आग्रह किया है. बाइडने ने नेतन्याहू को फोन किया था और कहा था कि ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना न बनाए. इससे दुनिया में भीषण जंग छिड़ सकती है. साथ अमेरिका ने ईरान के तेल एक्सपोर्ट पर भी हमले से बचने की सलाह दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल आज ईरान पर अपने हमले की योजना को अंतिम रूप देगा.
इस जंग पर नजर रखने वाले की माने तो उनके अनुसार इजरायल सैन्य ठिकानों को निशना बना सकता है. एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल लॉन्चिंग पैड को टारगेट किया जा सकता है.
इस जंग पर नजर रखने वाले की माने तो उनके अनुसार इजरायल सैन्य ठिकानों को निशना बना सकता है. एयर डिफेंस सिस्टम और मिसाइल लॉन्चिंग पैड को टारगेट किया जा सकता है. इससे ईरानी सेना के हौसले टूट सकते हैं, और उन्हें पलटवार करने में मुश्किल आएगी. इजरायल ईरान पर साइवर अटैक भी कर सकता है. कुछ दिन पहले ही लेबनान में पेजर अटैक हुआ था जिसमें हिजबुल्ला के कई लड़ाके मारे गए थे.
इजरायल के पास कई एडवांस मिसाइलें हैं. ऐसे में ईरान पर लंबी दूरी से मिसाइल अटैक को भी अंजाम दे सकता है. एयर फोर्स के फाइटर जेट ईरान की सीमा में घुसकर बम गिरा सकते हैं.