Iran Executes 4 Men for Spying: ईरान में सोमवार को फिर से मौत का खेल शुरू हो गया है. पिछले साल इस कट्टर इस्लामिक मुल्क में 834 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी. खबर के मुताबिक, ईरान ने सोमवार तड़के चार लोगों को फांसी पर लटका दिया. इन चारों नागरिकों पर इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने का आरोप था.
न्यायपालिका के अनुसार, मोहम्मद फरमरजी, मोहसिन मजलूम, वफा अजरबार, पेजमैन फतेही को जुलाई 2022 में अरेस्ट किया गया था. इन चारों लोगों पर इस्फहान के केंद्रीय प्रांत में रक्षा मंत्रालय के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा था. इनको अदालत ने दोषी माना और मौत की सजा सुनाई. इन चारों लोगों को आज सुबह फांसी पर चढ़ा दिया गया. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सितंबर में स्थानीय अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को कायम रखा था.
ईरानी एजेंसियों के अनुसार, उन्होंने साल 2022 में मोसाद से जुड़े एक समूह को पकड़ा था. इस समूह ने ईरान के भीतर आतंकी गतिविधियों की साजिश रची थी. इस समूह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया और बड़ी मात्रा में इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए. इसी दौरान ईरानी एजेंसियों ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था. आपको बता दें कि इजरायल और ईरान के संबंध अच्छे नहीं हैं. दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर भड़काने का आरोप लगाते रहते हैं.
एमनेस्टी के मुताबिक, ईरान में फांसी की सजा बेतहाशा वृद्धि देखी गई है. 2023 में कम से कम 834 लोगों को फांसी पर लटकाया गया. ईरान दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक हैं जहां बच्चों को भी मौत की सजा दे दी जाती है. सबसे अहम बात यह है कि तेहरान में किसी अन्य देश की तुलना में नाबालिगों को सबसे अधिक फांसी की सजा दी जाती है.