ईरानी हमले से आतंक का आका 'PAK' बेहाल, जानें एयर स्ट्राइक का भारत से कनेक्शन
Iran Airstrike On Pakistan: ईरान ने मंगलवार को घर में घुसकर पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजोर इलाके में एयर स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया. बलूचिस्तान में ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. बता दें इन हमलों से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने तेहरान की यात्रा की थी.
Iran Airstrike On Pakistan: ईरान ने मंगलवार को घर में घुसकर पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजोर इलाके में एयर स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया. बलूचिस्तान में ईरान ने आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. ईरानी हमलों के बाद आतंकियों का सबसे बड़ा पनाहगार पाकिस्तान ईरान को अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहा है. इस्लामाबाद ने कार्रवाई करते हुए ईरानी राजदूत को अपने देश से निष्काषित कर दिया. साथ ही अपने राजदूत को तेहरान से वापस बुला लिया. लेकिन इन सबके बीच ईरानी एयर स्ट्राइक के तार भारत से भी जुड़ रहे हैं. दरअसल इस हमले के बाद लोग पाक की जेल में लंबे समय से बंद कुल भूषण जाधव को भी याद कर रहे हैं क्योंकि ईरान से जाधव को पाकिस्तान लाने वाले जैश ए अदल के ही आतंकी थे. आपको बता दें कि हाल ही विदेश मंत्री जयशंकर ने तेहरान की दो दिवसीय यात्रा की थी.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से खास संबंध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इस हमले के बाद बेहद बौखलाया हुआ है. उसका एक अहम कारण है जैश ए अदल का पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ खास कनेक्शन. आपको बता दें कि जैश ए अदल पहले ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन जुंदल्लाह का हिस्सा हुआ करता था. कुछ समय बाद यह अलग हो गया. जैश ए अदल एक सुन्नी इस्लामी समूह है जो एक अलग बलूचिस्तान की मांग करता है. यह बलूचिस्तान के उस हिस्से की मांग करता है जिसका अधिकांश इलाका ईरानी दायरे में आता है. इसका शिविर पाक बलूचिस्तान के हरनाई में मौजूद है. जुंदल्लाह और जैश ए अदल दोनों समूहों का ही पाक की खुफिया एजेंसी के साथ लंबे समय से घनिष्ठ संबंध है.
जुंदल्लाह और अदल ने किया जाधव का किडनैप
जुंदल्लाह और जैश ए अदल दोनों समूहों ने ही मिलकर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का ईरान से किडनैप किया था.इसके बाद जाधव को इन लोगों द्वारा ISI को सौंप दिया गया था. बता दें कि कुलभूषण जाधव का ईरान के चाबहार से अपहरण किया गया था. इसके बाद पाक एजेंसियों ने कुलभूषण को कानूनी जाल में फंसाया और अदालत ने फांसी की सजा सुना दी. इसके बाद जाधव मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा. जाधव अभी भी पाक की जेल में बंद हैं. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि पाक को उसके किए की सजा की मिल रही है.
सीमा पर आतंकी गतिविधियों को पाक ने दिया बढ़ावा
पाकिस्तान ने जैश ए अदल का प्रयोग ईरान के खिलाफ भी किया है. ईरान ने बीते कुछ समय पहले ही अपनी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा आतंकी गतिविधियों के समर्थन की बात कही है. ईरान के इन हमलों के बाद पाकिस्तान सरकार में रोष का स्वर देखा जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ईरान ने अकारण हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. इसमें दो बच्चों की मोत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए. पाक विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन जहरा बलूच ने कहा कि यह हमला पाक की संप्रभुता का घोर उल्लंघन है. हमें यह अस्वीकार्य है इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं.
वार्ता के कई चैनल्स फिर भी हमला!
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता बलूच ने कहा कि यह हमला और भी ज्यादा असहनीय है जब दोनों देशों के बीच वार्ता के कई चैनल पहले से ही मौजूद हैं. पाकिस्तान में इस तरह के कृत्य अच्छे पड़ोसियों के अनुरूप नही हैं. इससे दोनों देशों के विश्वास और द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी कमी देखने को मिल सकती है. ईरान को इस तरह की किसी भी कार्रवाई से बचना चाहिए.