menu-icon
India Daily
share--v1

'सूखा नशा' करके 26 साल की लड़की फ्लाइट में बनी 'आफत', खोलने वाली थी विमान का इमरजेंसी गेट

कई बार उसने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे रोक लिया। फ्लाइट के इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

auth-image
Gyanendra Sharma
'सूखा नशा' करके 26 साल की लड़की फ्लाइट में बनी 'आफत', खोलने वाली थी विमान का इमरजेंसी गेट

Intoxication Girl Tried to Open Emergency Gate of Korean Air Plane: कोरियाई फ्लाइट में एक 26 वर्षीय लड़की उस वक्त आफत बन गई, जब उसने हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया. हालांकि विमान के स्टाफ ने लड़की को काबू में किया. इसके बाद विमान की लैंडिंग होने पर उसे गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि लड़की मेथ के नशे में थी. 

एयरपोर्ट पर उतरते ही हुई गिरफ्तारी

कोरिया जोंगएंग डेली की रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 23 नवंबर को न्यूयॉर्क से इंचियोन (दक्षिण कोरिया) जाने वाली कोरियाई एयर की फ्लाइट में हुई. बताया गया है कि लड़की (यात्री) ने कथित तौर पर 10 घंटे की उड़ान के बाद फ्लाइट में हड़कंप मचाना शुरू कर दिया. बताया गया है कि कई बार उसने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे रोक लिया। फ्लाइट के इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

बाद में जब लड़की की मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि वह मेथ के नशे में थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस अब विमानन सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने और नारकोटिक्स नियंत्रण अधिनियम के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए उसकी जांच कर रही है.

छह महीने से न्यूयॉर्क में थी लड़की

एक पुलिस अधिकारी ने बतायाकि लड़की जांच के दौरान बड़बड़ा रही है. हमने उसके द्वारा ली गई दवाओं के प्रकार और मात्रा की पुष्टि करने के लिए राष्ट्रीय फोरेंसिक सेवा से विस्तृत जांच के लिए कहा है. जांच से पता चला है कि लड़की करीब छह महीने से ज्यादा समय तक न्यूयॉर्क में थीं और उसका मानसिक बीमारी या मनोरोग के इलाज का भी कोई इतिहास नहीं है. 

फॉक्स न्यूज के अनुसार जो फ्लाइट में जो व्यक्ति इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करता है, उसे 10 साल की जेल हो सकती है. नशीली दवाओं के आरोप में 10 साल की जेल या फिर 76,000 डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भी हो सकता है.

विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-