भूकंप के जोरदार झटकों से फिर कांपा इंडोनेशिया, रिक्टर पैमाने पर 6.3 रही तीव्रता
Earthquake in Indonesia: भूकंप के झटकों से इंडोनेशिया की धरती एक बार फिर से कांपी है. रिपोर्ट के अनुसार,पश्चिमी प्रांत आचे में शनिवार को तेज भूकंपीय झटकों को महसूस किया गया है.

Earthquake in Indonesia: भूकंप के झटकों से इंडोनेशिया की धरती एक बार फिर से कांपी है. दहशत और डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत आचे में शनिवार को तेज भूकंपीय झटकों को महसूस किया गया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. हालांकि इस भूकंप की वजह से फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
10 किमी गहराई पर था भूकंप का केंद्र
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, फिलहाल सुनामी से जुड़ी किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर आया.
भूकंप का केंद्र आचे जया रीजेंसी के कैलांग शहर से 362 किमी साउथ-वेस्ट में 10 किमी की गहराई पर था. एजेंसी ने फिर से भूकंप के झटकों को आने की आशंका व्यक्त की है. आपको बता दें कि इंडोनेशिया 27 करोड़ से ज्यादा आबादी का एक विशाल द्वीपसमूह है. यहां अक्सर भूकंप की घटनाएं होती रहती हैं.
फिलहाल नुकसान की खबर नहीं
बीते एक साल में इंडोनेशिया में कई बार भूकंप के झटके लगे हैं. इस दौरान दर्जनों लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि इस बार के भूकंप में किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.