menu-icon
India Daily

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के तलौद द्वीप में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 6.7 की तीव्रता

एनसीएस ने एक्स पर बताया है कि भूकंप की तीव्रता 6.7 रही है. इसका केंद्र इंडोनेशिया का तलौद द्विप रहा. जबकि भूकंप की स्थिति जमीन में करीब 80 किमी अंदर था. 

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Indonesia Earthquake, Talaud Island Earthquake, World News

हाइलाइट्स

  • जापान में आठ दिन पहले आया था शक्तिशाली भूकंप, सैकड़ों की मौत
  • एक हफ्ते में दूसरी बार कांपी इंडोनेशिया की धरती, कोई जनहानि नहीं

Indonesia Earthquake:  इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र जमीन में करीब 80 किमी अंदर था. हालांकि भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं है. 

एनसीएस की ओर से बताया गया है कि भूकंप का केंद्र अक्षांश: 4.75 और देशांतर: 126.38 पर पाया गया है. एनसीएस ने एक्स पर बताया है कि भूकंप की तीव्रता 6.7 रही है. इसका केंद्र इंडोनेशिया का तलौद द्विप रहा. जबकि भूकंप की स्थिति जमीन में करीब 80 किमी अंदर था. 

एक हफ्ते में दूसरी बार कांपी इंडोनेशिया की धरती, कोई जनहानि नहीं

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को इंडोनेशिया के बलाई पुंगुट के 98 किमी डब्ल्यूएसडब्ल्यू में भूकंप आया था. इसकी गहराई जमीन में करीब 221 किमी नीचे दर्ज की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी तक भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. 

जापान में आठ दिन पहले आया था शक्तिशाली भूकंप

बता दें कि साल 2024 के पहले ही दिन जापान में विनाशकारी भूकंप आया था. शक्तिशाली भूकंप ने जापान में बड़े स्तर पर जनहानि और नुकसान किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,भूकंप के कारण हुए हादसों में मरने वालों की संख्या 126 तक पहुंची थी. साथ ही हजारों लोग बेघर हुए थे. बताया जाता है कि यहां 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था.