यूएई में चमकी भारतीयों की किस्मत, जीती करोड़ों की इनामी राशि
संयुक्त अरब अमीरात में रातों-रात एक भारतीय की किस्मत चमक गई.यूएई में रहने वाले प्रवासी भारतीय सचिन ने एक साफ्ताहिक ड्रॉ में दो करोड़ दिरहम ( 25 करोड़ रुपये ) की इनामी राशि जीती है.
नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरात में रातों-रात एक भारतीय की किस्मत चमक गई.
यूएई में रहने वाले प्रवासी भारतीय सचिन ने एक साफ्ताहिक ड्रॉ में दो करोड़ दिरहम ( 25 करोड़ रुपये ) की इनामी राशि जीती.
दुबई में रह रहे कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन(कैड) टेक्नीशियन सचिन ने शनिवार को 139वें महजूज ड्रॉ की यह भारी-भरकम इनामी राशि जीती.
वहीं एक अन्य प्रवासी भारतीय गौतम ने भी 10 लाख दिरहम करीब 2.25 करोड़ रुपये का रैफल अवॉर्ड जीता है.
'मेरी फैमिली की जिंदगी बदल जाएगी'
मुंबई के रहने वाले सचिन पिछले 25 सालों से दुबई में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे हैं.
सचिन ने मीडिया को बताया कि वह हर हफ्ते महजूज में यह सोटकर भाग लेता था कि एक दिन मेरी किस्मत जरूर खुलेगी और एक दिन बड़ा इनाम जीतूंगा.
उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी फैमिली की जिंदगी बदलने वाली है.
खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना
दुबई में प्रोजेक्ट इंजीनियर का काम कर रहे गौतम ने कहा कि शनिवार को जब मुझे अपनी जीत का मेल मिला तब मेरी जीत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि वह इस रकम से अपने गृहनगर में एक घर बनवाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः इमरान की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने दिया बयान, जानिए क्या कहा!