menu-icon
India Daily

आयरलैंड में भीषण सड़क हादसा, दो भारतीय छात्रों की मौत, दो घायल

आयरलैंड में एक दुखद कार दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों, चेरुकुरी सुरेश चौधरी और भार्गव चित्तूरी, की जान चली गई. इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आयरिश पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Dublin Embassy
Courtesy: sm

Dublin Embassy: आयरलैंड के काउंटी कार्लो शहर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आयरिश पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों की पहचान चेरुकुरी सुरेश चौधरी और भार्गव चित्तूरी के रूप में की है. बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब काले रंग की ऑडी ए6 कार कार्लो शहर के पास ग्रेगुएनास्पिडोज क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और एक पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में मौके पर ही दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

आपको बता दें कि  आयरिश पुलिस (गार्डा) ने बताया कि कार कार्लो शहर की ओर जा रही थी और इसमें सवार सभी लोग भारतीय समुदाय से थे. कार्लो गार्डा स्टेशन के अधीक्षक एंथनी फैरेल ने कहा, ''माना जा रहा है कि यह कार माउंट लींस्टर क्षेत्र से फेनाघ होते हुए कार्लो की ओर आ रही थी. हादसे के समय वाहन तेज गति में था और नियंत्रण खोने के बाद यह पेड़ से टकरा गई.''

दूतावास और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

वहीं डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वह पीड़ितों के परिवारों के संपर्क में है. इसके अलावा, घायल छात्रों को भी हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है. आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए कहा, ''इस दुखद खबर को सुनकर मैं स्तब्ध हूं. यह हादसा बेहद दर्दनाक है और हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं.''

घायलों का इलाज जारी, स्थिति गंभीर

दुर्घटना में घायल दो अन्य भारतीय छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें किलकेनी स्थित सेंट ल्यूक जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार उनकी चोटें जीवन के लिए खतरा नहीं हैं, लेकिन उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

सभी छात्र थे साउथ ईस्ट टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (SETU) के पूर्व छात्र

बताते चले कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना में शामिल चारों भारतीय छात्र साउथ ईस्ट टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (SETU), कार्लो के पूर्व छात्र थे और एक ही किराए के मकान में रहते थे. इनमें से एक छात्र आयरलैंड की फार्मास्युटिकल कंपनी MSD में कार्यरत था. 

सोशल मीडिया पर संवेदनाएं, आर्थिक सहायता जुटाने की पहल

इसके अलावा बता दें कि इस हादसे के बाद भारतीय समुदाय ने मृतकों के अंतिम संस्कार और अन्य खर्चों के लिए धन इकट्ठा करने की पहल की. सामुदायिक फंडरेजर वेंकट वुप्पला ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''भार्गव चित्तूरी और सुरेश चेरुकुरी के असामयिक निधन से हम बेहद दुखी हैं. 31 जनवरी को कार्लो में एक दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें हमारे दो प्रिय साथियों की जान चली गई. हम उनके परिवारों की सहायता के लिए आर्थिक मदद जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.'' महज 24 घंटे में 25,000 यूरो से अधिक की राशि इकट्ठा कर ली गई, जिससे यह साफ है कि इस घटना ने समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

अधिकारियों ने सोशल मीडिया से तस्वीरें हटाने की अपील की

हालांकि आयरिश अधिकारियों ने लोगों से दुर्घटना से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटाने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि इस तरह की तस्वीरें शोक संतप्त परिवारों के लिए और अधिक मानसिक पीड़ा का कारण बन सकती हैं. इस मामले की जांच जारी है और पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.