Indian student shot dead in Canada: कनाडा के एडमंटन शहर में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्र का नाम हर्षनदीप सिंह बताया जा रहा है. वह मूल रूप से भारत के पंजाब के रहने वाले थे. पढ़ाई के साथ-साथ अपने खर्च वहन के लिए वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करते थे. उनकी हत्या की वारदात CCTC में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.
यह घटना 6 दिसंबर की है. हर्षनदीप अपार्टमेंट की सीढ़ियों से भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हें गोली मार दी जाती है. गोली मारने के बाद दबंग वहा से भाग जाते हैं. वीडियो में तीन शख्स दिख रहे हैं. दो पुरुष और एक महिला. मौत के इस लाइव वीडियो को देखकर आप सहम जाएंगे.
सामने आए सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पहले पहले भारतीय छात्र को एक महिला पकड़ने की कोशिश करती हैं. वहीं दो पुरुष उसका साथ देते हैं. महिला की पकड़ से छूटकर हर्षनदीप सिंह सीढ़ियों से भागने की कोशिश करते हैं. तभी एक पीछे से एक आदमी उन पर गोली चला देता है. गोली चलाने के बाद तीनों वहां से फरार हो जाते हैं.
#BREAKING: Harshandeep Singh, a 20-year-old Sikh security guard, was fatally shot Edmonton on the morning of Dec 6, 2024.
— 401_da_sarpanch (@401_da_sarpanch) December 8, 2024
Evan Rain and Judith Saulteaux, both aged 30, were arrested and charged with first-degree murder. pic.twitter.com/SzYFTSkts8
गोली लगते ही हर्षनदीप सिंह वहीं गिर गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे सीढ़ियों पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कोई हरकत नहीं दिखती.
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे उन्हें एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर गोली चलने की सूचना मिली.107 एवेन्यू पहुंचने पर उन्हें सीढ़ियों पर एक बेहोश शव मिला और उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार किया. हर्षनदीप सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस घटना के संबंध में एडमंटन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों प फर्स्ट डिग्री हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, कनाडा में हत्या के आरोपियों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. नियोजित हत्या या एक से ज्यादा लोगों की हत्या के मामलों में आरोपी को फर्स्ट डिग्री मर्डर की कैटेगरी में रखा जाता है. अगर आरोप सही साबित हुए तो दोषी को मृत्यु दंड या बिना पेरोल के आजीवन कारावास की सजा दी जाती है.
वहीं, अगर लूट और डकैटी के समय किसी की हत्या की जाती है तो उसे सेकेंड डिग्री में रखा जाता है. इसमें उम्रकैद की सजा मिलती है. वहीं, असावधानी या लापरवाही से अगर किसी की हत्या कर दी जाती है तो उसे थर्ड कैटगरी में रखा जाता है.
कनाडा में भारतीय छात्रों की हत्या कोई नहीं बात नहीं है. इससे पहले रविवार (1 दिसंबर) को लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष के छात्र 22 वर्षीय गुरसिस सिंह की कनाडा के ओंटारियो में उसके साथी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.