menu-icon
India Daily

कनाडा में भारतीय शख्स की दर्दनाक हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

कनाडा में भारतीय दूतावास ने घटना की पुष्टि की और कहा कि वह पीड़ित परिवार के संपर्क में है. अधिकारियों ने मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है और न ही यह बताया है कि कोई आरोप दर्ज किया गया है या नहीं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
कनाडा में एक और भारतीय का बहा खून
Courtesy: Social Media

कनाडा के ओटावा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ओटावा के पास स्थित रॉकलैंड नामक शहर में एक भारतीय नागरिक की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध शख्स को हिरासत में ले लिया है, हालांकि हमले के कारणों के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

इस बीच कनाडा में भारतीय दूतावास ने ट्विटर (X) पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "हम रॉकलैंड, ओटावा के पास एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या होने से गहरे दुखी हैं. फिलहाल, पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है. ऐसे में हम स्थानीय समुदाय संघ के माध्यम से शोक संतप्त परिवार को सभी संभव सहायता देने के लिए लगातार संपर्क में हैं.

रॉकलैंड में पुलिस का बढ़ा सख्त सुरक्षा इंतजाम

इधर, सीबीसी न्यूज के अनुसार, क्लेरेन्स-रॉकलैंड में एक व्यक्ति मृत पाया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अधिकारियों ने मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया है और न ही यह जानकारी दी है कि चार्जशीट दाखिल की हैं या नहीं. इसके साथ ही ऑंटारियो प्रांतीय पुलिस ने रॉकलैंड के स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि इलाके में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जा सकती है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो.

इस दौरान ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने रेडियो-कनाडा को बताया कि यह घटना शुक्रवार (स्थानीय समय) दोपहर 3 बजे से ठीक पहले लालोंडे स्ट्रीट के पास हुई है.