menu-icon
India Daily

भारतीय मूल के शख्स पर फ्लाइट में यौन उत्पीड़न का आरोप, जांघों और कमर को छूने का दावा; आखिर क्या हिअ सच?

अमेरिका में एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर उड़ान के दौरान एक सह यात्री से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Indian-origin man accused of sexual abuse on flight
Courtesy: social media

Bhaveshkumar Dahyabhai Shukla Accused Of Sexual Abuse: एक 36 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति पर अमेरिका में एक घरेलू उड़ान पर सह यात्री से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. यह घटना एक फ्लाइट में हुई, जो मोंटाना से टेक्सास जा रही थी. अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी. 

भवेशकुमार दाह्याभाई शुकला, जो न्यू जर्सी के लेक हियावथा का रहने वाला है, पर 'अत्याचारपूर्ण यौन संपर्क' का आरोप लगाया गया है. मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट आल्मे ने 3 अप्रैल को इस मामले की पुष्टि की. 

संघीय आरोप और सजा

अधिकारियों के अनुसार, शुकला पर अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में एक यौन उत्पीड़न का आरोप है. यदि शुकला दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें दो साल तक की सजा, 250,000 डॉलर का जुर्माना और कम से कम पांच साल की निगरानी में रहने की सजा हो सकती है. 

जांच और गिरफ्तारियां

यह मामला FBI, ICE और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस द्वारा जांचा गया. अधिकारियों के अनुसार, आरोपित पर जनवरी 26, 2025 को एक अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप है, जब उन्होंने बिना अनुमति के एक अन्य व्यक्ति से यौन संपर्क किया. भवेशकुमार दाह्याभाई शुकला पर लगे आरोपों को लेकर 17 अप्रैल, 2025 को अदालत में सुनवाई होगी. इस मामले की जांच और कोर्ट की प्रक्रिया के बाद शुकला को सजा मिल सकती है.