अरब सागर में भारतीय नेवी का बड़ा ऑपरेशन, समुद्री लुटेरों से बचाया ईरानी जहाज
Indian Navy Rescues Iran Vessel: भारतीय नौसेना ने एक बार फिर सागर में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. नेवी के जंगी जहाज INS सुमित्रा ने ईरान के मछली पकड़ने वाले जहाज FV Iman को रेस्क्यू किया है. इस जहाज को सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने अदन की खाड़ी से हाईजैक कर लिया था.
Indian Navy Rescues Iran Vessel: भारतीय नौसेना ने एक बार फिर सागर में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. नेवी के जंगी जहाज INS सुमित्रा ने ईरान के मछली पकड़ने वाले जहाज FV Iman को रेस्क्यू कर लिया है. इस जहाज को सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने अदन की खाड़ी से हाईजैक कर लिया था.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना ने जहाज के अलार्म बजने को इंटरसेप्ट किया और तत्काल उसकी मदद के लिए निकल पड़ा. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान समुद्री लुटेरों ने 17 क्रू मेंबर्स को बंधक बना लिया था.
जांच पड़ताल के बाद किया रवाना
INS सुमित्रा ने ईरानी जहाज को इंटरसेप्ट किया और सभी जरूरी एसओपी को पूरा करते हुए 17 बंधकों को मुक्त करा दिया. भारतीय युद्धपोत को देखते ही सभी लुटेरे भाग गए. इसके बाद जहाज की पूरी जांच पड़ताल की गई और आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया गया.
हूती विद्रोहियों ने की शुरुआत
ताजा ईरानी जहाज की हाईजैकिंग उस कड़ी का अगला हिस्सा है जिसमें बीते कुछ महीनों से अरब और हिंद महासागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है. इन जहाजों को निशाना बनाने में सबसे अहम किरदार हूती विद्रोहियों का रहा. इसके बाद समुद्री लुटेरे भी अपना हाथ साफ करने लगे.
समुद्री लुटेरों और हूतियों के हमलों से बचाव के लिए भारतीय नौसेना ने अपने जंगी जहाजों को अरब सागर में तैनात किया है. जिससे सागर में व्यापारिक जहाजों के शिपिंग रूट को नुकसान न पहुंचे.