MV Lila Norfolk Hijacked: भारतीय नौसेना ने सोमालिया के समुद्री डाकुओं के खिलाफ शुरु किए ऑपरेशन में सफलता पा ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोमालिया तट के पास से हाइजैक हुए एमवी लीला नॉरफॉक जहाज में सवार सभी 15 भारतीयों को रेस्क्यू कर लिया गया है. भारतीय नेवी ने इसके अलावा छह क्रू मेंबर का भी रेस्क्यू किया है.
#WATCH | Indian Navy’s boat near the hijacked vessel MV Lili Norfolk in the Arabian Sea. Indian Navy commandos secured the hijacked ship and rescued the crew including 15 Indians. The sanitisation operations are still on: Indian Navy officials pic.twitter.com/fJz02HSExV
— ANI (@ANI) January 5, 2024
नेवी के मरीन कमांडो शुक्रवार को लाइबेरिया के ध्वज वाले वाणिज्यिक जहाज एमवी लीला नॉरफोक पर उतर गए थे और इसके बाद ऑपरेशन चलाया था. इसके अलावा नॉरफॉक जहाज के पास नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई पहुंच गया था.
#INSChennai diverted from #AntiPiracy patrol intercepted MV Lila Norfolk at 1515h on #05Jan 2024.
MV was kept under continuous surveillance using MPA, Predator MQ9B & integral helos.#IndianNavy MARCOs present onboard the Mission Deployed warship boarded MV & commenced… https://t.co/gotHLCZL5e
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 5, 2024
यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) ने गुरुवार को एमवी लीला नॉरफॉक शिप के हाइजैक होने के बारे में जानकारी दी थी. यूकेएमटीओ रणनीतिक जलमार्गों में जहाजों की गतिविधियों पर नजर रखता है.