menu-icon
India Daily

बैग है या बैंक, 19 करोड़ रुपये नकद, 4 करोड़ रुपये सोना, दुबई से जा रहा भारतीय शख्स फिल्मी अंदाज में जाम्बिया में गिरफ्तार

जाम्बियाई मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरें सीधे किसी डकैती की फिल्म की तरह लग रही थीं. एक बड़े ट्रैवल केस के अंदर काले बैग में नकदी की ईंटें ठूंस दी गई. डीईसी ने एक बयान में कहा, 'जांच जारी है', तथा 'अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराधों में शामिल लोगों' को चेतावनी दी कि 'कानून के लंबे हाथ जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे.'

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Indian man travelling from Dubai arrested in Zambia with Rs 19 crore cash, Rs 4 crore gold
Courtesy: Pinterest

बैग है या बैंक. कुछ ऐसा ही लगा होगा केनेथ कौंडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों को. जब उन्होनें एक शख्स की तलाशी ली. दुबई जाने वाले एक भारतीय व्यक्ति की फ्लाइट अचानक जाम्बिया के एक होल्डिंग सेल में रुकी. उसके पास से 19.32 करोड़ रुपये नकद और 4.15 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया. 27 वर्षीय इस युवक को जाम्बिया के लुसाका में केनेथ कौंडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से ठीक पहले रोका गया. देश के ड्रग प्रवर्तन आयोग (डीईसी) ने कहा कि उस व्यक्ति ने सावधानीपूर्वक 2.32 मिलियन डॉलर (हां, यह 23,20,000 डॉलर हैं) को कुरकुरे 100 डॉलर के नोटों में पैक किया था.रबर बैंड से सुरक्षित किया था.

एक सूटकेस के अंदर छिपा दिया था. पैसों के साथ: सात सोने के टुकड़े जिनकी कीमत अनुमानित 500,000 डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये और गिनती) है.

किसी डकैती की फिल्म की तरह

जाम्बियाई मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरें सीधे किसी डकैती की फिल्म की तरह लग रही थीं. एक बड़े ट्रैवल केस के अंदर काले बैग में नकदी की ईंटें ठूंस दी गई. डीईसी ने एक बयान में कहा, 'जांच जारी है', तथा 'अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराधों में शामिल लोगों' को चेतावनी दी कि 'कानून के लंबे हाथ जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे.'

अक्सर आते हैं ऐसे मामले 

ज़ाम्बिया तांबे और सोने जैसे खनिजों से समृद्ध हो सकता है. लेकिन इसकी 60% से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे रहती है. यह इस तरह की आकर्षक जब्ती को सुर्खियों में लाता है. यह ज़ाम्बिया का पहला सोना-और-नकदी हवाई अड्डे की कहानी नहीं है. 2023 में, पांच मिस्रियों को गिरफ्तार किया गया था जब उनका विमान 127 किलोग्राम सोना और 5.7 मिलियन डॉलर की नकदी के साथ उतरा था. जासूसी के आरोप हटाए जाने के बाद वे घर लौट आए.

इस बीच, हमारा 27 वर्षीय यात्री लुसाका में कुछ अतिरिक्त समय बिता सकता है. कोई कनेक्टिंग फ़्लाइट नहीं. कोई ड्यूटी-फ़्री शॉपिंग नहीं। बस सवाल, बयान और बहुत लंबा इंतज़ार.