भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से की मुलाकात

भारतीय उच्चायोग ने यहां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट में कहा, ‘‘उच्चायुक्त संतोष झा ने पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की.’इसमें कहा गया कि दोनों ने बहुआयामी भारत-श्रीलंका संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

Social Media

पांच फरवरी श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने बुधवार को यहां के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों एवं संपर्क पर चर्चा की. झा ने 79 वर्षीय राजपक्षे से कोलंबो स्थित विजेरामा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

भारतीय उच्चायोग ने यहां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट में कहा, ‘‘उच्चायुक्त संतोष झा ने पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की.’’ इसमें कहा गया कि दोनों ने बहुआयामी भारत-श्रीलंका संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें ‘‘संपर्क परियोजनाएं और श्रीलंका में नवीनतम घटनाक्रम’’ शामिल थे.

डेलीमिरर डॉट श्रीलंका के समाचार पोर्टल के मुताबिक इस बैठक के दौरान श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी, जिसे स्थानीय रूप से लोकप्रिय सिंहली नाम श्रीलंका पोदुजना पेरामुना के नाम से भी जाना जाता है) के महासचिव सागर करियावासम भी उपस्थित थे.

राजपक्षे के दो कार्यकाल

राजपक्षे दो कार्यकालों (2005 से 10 तक और 2010 से 2015 तक) के लिए राष्ट्रपति रहे और दो कार्यकालों (अप्रैल 2004 से नवंबर 2005 और 2019-22 तक) तक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली. कोलंबो, पांच फरवरी श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने बुधवार को यहां के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों एवं संपर्क पर चर्चा की. झा ने 79 वर्षीय राजपक्षे से कोलंबो स्थित विजेरामा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

भारतीय उच्चायोग ने यहां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट में कहा, ‘‘उच्चायुक्त संतोष झा ने पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की.’’ इसमें कहा गया कि दोनों ने बहुआयामी भारत-श्रीलंका संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें ‘‘संपर्क परियोजनाएं और श्रीलंका में नवीनतम घटनाक्रम’’ शामिल थे.

मुलाकात के मायने

डेलीमिरर डॉट श्रीलंका के समाचार पोर्टल के मुताबिक इस बैठक के दौरान श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी, जिसे स्थानीय रूप से लोकप्रिय सिंहली नाम श्रीलंका पोदुजना पेरामुना के नाम से भी जाना जाता है) के महासचिव सागर करियावासम भी उपस्थित थे. राजपक्षे दो कार्यकालों (2005 से 10 तक और 2010 से 2015 तक) के लिए राष्ट्रपति रहे और दो कार्यकालों (अप्रैल 2004 से नवंबर 2005 और 2019-22 तक) तक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)