महिला से छेड़छाड़, फिर डर के मारे किया पेशाब, सिंगापुर में पड़ोसी के घर में घुसनेवाले भारतीय को हुई जेल

22 सितंबर को 36 साल की महिला अपने पति के साथ मास्टर बेडरूम में सो रही थी, प्रातकाल का समय था तभी अभिनराज किचन की बालकनी के रास्ते महिला के घर में घुस गया जो दो कमरों को जोड़ती थी. जब यह घटना घटी उस समय उस महिला की बेटी दूसरे कमरे में सो रही थी.

सिंगापुर में अपने पड़ोसी के घर में घुसने और महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को 7 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. 26 वर्षीय दोषी की पहचान एराकोडन अभिनराज के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, अभिनराज को जेल की सजा देने के दौरान सेंधमारी के एक मामले पर भी विचार किया गया. यह घटना 22 सितंबर 2024 की है, पड़ोसी होने के कारण अभिनराज महिला को जानता था और दोनों कई बार एक दूसरे से मिल चुके थे.

क्या था पूरा मामला
22 सितंबर को 36 साल की महिला अपने पति के साथ मास्टर बेडरूम में सो रही थी, प्रातकाल का समय था तभी अभिनराज किचन की बालकनी के रास्ते महिला के घर में घुस गया जो दो कमरों को जोड़ती थी. जब यह घटना घटी उस समय उस महिला की बेटी दूसरे कमरे में सो रही थी.

अभिनराज ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाई और मास्टर रूप में घुसकर महिला को छूने लगा, जिससे महिला जाग गई. उप लोक अभियोजक कैथी चू ने कहा, 'महिला ने जागकर अपने पति की तरफ देखा, वह सो रहा था, इसके बाद महिला दूसरी तरफ मुड़ी और उसने अपने हाथ में मोबाइल की टॉर्च ऑन किए एक शख्स को देखा.'
इसके बाद महिला चिल्ला उठी, जिससे उसका पति जग गया और  उसने अभिनराज को पहचान लिया.

डर के मारे कर दिया पेशाब
डर के मारे अभिनराज ने महिला के बेडरूम में ही पेशाब कर दिया और उसके पति से पुलिस को ना बुलाने की विनती की, हालांकि उन्होंने उसकी एक ना सुनी और पुलिस को बुलवा लिया. रिपोर्ट के अनुसार, अभिनराज ने महिला के घर में घुसने की बात स्वीकार की लेकिन महिला को छूने की बात से मुकर गया. उसने कहा महिला से उसका मोबाइल फोन टच हुआ था जिससे वह जाग गई थी.

अभियोजन पक्ष ने अभिनराज के लिए 6 से 8 महीने की जेल की सजा की मांग यह कहते हुए की कि महिला उस समय असुरक्षित अवस्था में थी और जब यह घटना घटी उस समय वह सो रही थी. अभियोजन ने अभिनराज के महिला के बेडरूम में पेशाब करने का भी हवाला दिया जिससे महिला को असुविधा हुई.

हालांकि अभिनराज के वकील ने उसके लिए 7 महीने की जेल की सजा की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि अभिनराज एक विनम्र भारतीय परिवार से आते हैं. हालांकि इसका विरोध करते हुए अभियोजन ने कहा कि अभिनराज की मानसिक हालत खराब नहीं है जो उनके वकील कह रहे हैं कि वह सामान्य अवसाद से गुजर रहा था.