पीएम मोदी ने बांग्लादेश को भेंट में दिया था माता काली का मुकुट, चोरी होने के बाद भारतीय दूतावास ने की जांच की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान भेंट में माता काली का एक मुकुट दिया था. जिसे मंदिर से चोरी कर लिया गया. इस मामले को लेकर आज भारतीय दूतावास की ओर से संदेश भेजा गया है.

X
Shanu Sharma

Jeshoreshwari Kali Temple: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद लगातार अराजकता का माहौल है. इसी बीच सतखीरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से माता काली का मुकुट चोरी हो गया. इस मुकुट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान भेंट में दिया था.

इस मामले को लेकर आज भारतीय दूतावास की ओर से संदेश भेजा गया है. जिसमें दूतावास की ओर से कहा गया कि हम माता काली के मुकुट चोरी होने के मामले में गहरी चिंता व्यक्त करते हैं. हम बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं.

हिंदू समाज की आस्था

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो माता काली के मुकुट को गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से 2:30 बजे के बीच चोरी किया गया है. मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी इस मंदिर में दिनभर पूजा कराते रहें, इस दौरान मुकुट मां के लिलाट पर सजा था. जिसके बाद अगले दिन जब सफाई कर्मचारी साफ-सफाई करने मंदिर में पहुंचा तो माता के सिर से मुकुट गायब दिखा. जिसके बाद ना केवल बांग्लादेश में बल्कि भारत में भी बवाल मचा है. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. 

पुलिस ने दी जानकारी

बंगाल पुलिस की ओर से इस घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह मंदिर हिंदू समुदाय के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हिंदू समाज के लोगों की आस्था जुड़ी है. जिसकी वजह से मामले की जांच और भी ज्यादा गंभीरता से की जा रही है. उन्होंने बतायाकि CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है. 

51 शक्ति पीठों में से एक

बंग्लादेश का ये मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है. इस जगह को उन पावन स्थलों में गिना जाता है जहां माता सती के शरीर के अंग गिरे थे. जिसके कारण ना केवल बांग्लादेश में रहने वाले हिंदु बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे हिंदुओं के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है. इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है. 2021 में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की यात्रा पर गए थे तब उन्होंने सतखीरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली को चांदी और सोने की परत चढ़ा हुआ मुकुट चढ़ाया था. पीएम मोदी की ये बांग्लादेश यात्रा काफी महत्वपूर्ण थी.