menu-icon
India Daily

'बांग्लादेश में घुसकर हिंदुओं को बचाओ', अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से की मांग

थानेदार ने शुक्रवार को लिखे अपने खत में कहा, 'मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री बन गए हैं, अमेरिका का दायित्व है कि वह इस नई सरकार की सहायता करे ताकि वहां हिंसा और नागरिक अशांति समाप्त हो. मैं बाइडेन प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वह सताए गए बांग्लादेशी हिंदुओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों को शरणार्थियों के रूप में अस्थायी संरक्षित दर्जा प्रदान करे.'

auth-image
Edited By: India Daily Live
Indian-American MP Mr Thanedar demands President Biden to save Bangladeshi Hindus

Bangladesh Crisis: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों को बचाने की मांग उठी है. एक भारतीय-अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बांग्लादेश में निशाना बनाकर हिंदू पर हो रहे हमले में दखल देने की मांग की है.

सताए गए बांग्लादेशी हिंदुओं को अस्थायी संरक्षित दर्जा प्रदान करे अमेरिका

थानेदार ने शुक्रवार को लिखे अपने खत में कहा, 'मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री बन गए हैं, अमेरिका का दायित्व है कि वह इस नई सरकार की सहायता करे ताकि वहां हिंसा और नागरिक अशांति समाप्त हो. मैं बाइडेन प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वह सताए गए बांग्लादेशी हिंदुओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों को शरणार्थियों के रूप में अस्थायी संरक्षित दर्जा प्रदान करे.'

बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्कों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई

उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई लोगों ने जिनमें मेरे अपने जिले के कुछ लोग शामिल हैं, इन हिंसक कार्रवाइयों की निंदा की है. जब सरकार वापस बनेगी तो हमें इस बात की सुनवाई करनी चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्कों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए. हमें इस कठिन परिष्थिति में उनकी हर संभव मत करनी चाहिए.'

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर 205 हमले

बांग्लादेश के दो हिंदू संगठनों बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के अनुसार, शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर 52 जिलों में कम से कम 205 हमले हुए हैं.

अवामी लीग पार्टी के दो हिंदू नेताओं की हत्या
नौकरियों में विवादित कोटा सिस्टम के खिलाफ उपजे इस आक्रोश में बांग्लादेश में 560 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हिंसा के तहत कई हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया, उनके घर और उनके व्यापार तबाह कर दिए गए, महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई.