menu-icon
India Daily

गरम माहौल के बीच LoC पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, अगर नहीं रोका तो...

India warns Pakistan against ceasefire violations: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इस संबंध में भारत ने पाकिस्तन को कड़ी चेतावनी जारी की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
India warns Pakistan against ceasefire violations Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

India warns Pakistan against ceasefire violations:  22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बाद भी पड़ोसी अपनी हरकतों से बाज नहीं रहा है. पाकिस्तान आए दिन सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अब इसी को लेकर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. मंगलवार को दोनों देशों के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के बीच सीजफायर उल्लंघन मामले को हाटलाइन पर बातचीत की. 

रक्षा सूत्रों के मुताबिक एलओसी पर सीजफायर का बार-बार उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को चेतावनी जारी की है. बीते कल शाम तक LoC पर ही सीजफायर का उल्लंघन हो रहा था. लेकिन रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के परगवाल सेक्टर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी गोलीबारी की. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.

पाकिस्तानी सेना कर रही है तैयारी

भारतीय आर्मी के आगामी एक्शन के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उसने अपने नेवी और एयरफोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने फ्लाइंग ऑपरेशन को 50 फीसदी तक कम कर दिया है ताकि एयरस्पेस में किसी भी तरह की कोई बाधा न उत्तपन्न हो. 

पाकिस्तान के एक मंत्री ने शंका जाहिर की है कि भारत बड़ा मिलिट्री एक्शन कर सकता है. उन्होंने कहा था कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री कार्रवाई कर सकता है. 

बार-बार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान

परगवाल सेक्टर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर उल्लंघन के बाद BSF के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है जो पाकिस्तान की हर कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं. सेक्टर में तैनात जवानों ने उस DGMO को इंटरनेशनल बॉर्डर पर जारी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन को लेकर ब्रीफ किया. 

LoC पर ताजा फायरिंग राजौरी जिले के नौसेरा और सुदरबनी सेक्टर, जम्मू के अखनूर और कुपवाड़ा के बारामुला में हुई. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार क्रॉस बॉर्डर फायरिंग कर रहा है.