menu-icon
India Daily

टैरिफ के बीच भारत को दिखी उम्मीद की किरण, जयशंकर-रुबियो की अहम बातचीत

India US Reciprocal Tariffs: एस जयशंकर ने मार्को रुबियो के साथ अहम बातचीत की और जल्द से जल्द द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की बात पर जोर दिया. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
India US Reciprocal Tariffs

India US Reciprocal Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था. इसे लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ अहम बातचीत की. इस दौरान दोनों पक्षों ने जल्द से जल्द द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की बात पर जोर दिया. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता फरवरी में वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद शुरू हुई.

बातचीत के बाद जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि रूबियो से बात करके अच्छा लगा. उन्होंने इंडो-पैसिफिक, भारतीय उपमहाद्वीप, यूरोप, मध्य पूर्व/पश्चिम एशिया और कैरिबियन पर बात की. साथ ही द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने की जरूरत पर भी दोनों ने सहमति जताई. 

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री और विदेश मंत्री ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की मजबूती की पुष्टि की. रिपोर्ट्स का कहना है कि रुबियो के साथ जयशंकर की बातचीत का उद्देश्य इन टैरिफ के भारत पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव को उजागर करना था.

एशियाई देशों की तुलना में भारत का कम है टैरिफ: 

चीन पर 34%, वियतनाम पर 46%, थाईलैंड पर 36% और इंडोनेशिया पर 32% - ये ऐसे देश हैं जिनके चीन के साथ मजबूत इन्वेस्टमेंट रिलेशन हैं और चीनी सप्लाई सीरीज के साथ इंटीग्रेशन बढ़ रहा है.