India-Saudi Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा भारतीय हज यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकती है, जिसमें हज कोटे पर सकारात्मक बातचीत की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर मंगलवार को जेद्दा पहुंचे हैं. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.
पीएम मोदी ने जताई यात्रा को लेकर उत्सुकता
बता दें कि जेद्दा रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, ''मैं सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा. भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है.'' उन्होंने आगे कहा कि वह रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेंगे और भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे.
पीएम मोदी के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान जिन क्षेत्रों में MoU साइन होने की उम्मीद है, उनमें अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति और आधुनिक तकनीक प्रमुख हैं. यह पीएम मोदी की तीसरी सऊदी यात्रा है, लेकिन ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा है.
India-Saudi High Level Task Force on Investments held its meeting in Riyadh on April 21.
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) April 21, 2025
The meeting co-chaired by Dr. P. K. Mishra, Principal Secretary to Hon’ble PM & HRH Prince Abdulaziz bin Salman, Minister @MoEnergy_Saudi, discussed wide-ranging issues of mutual importance. pic.twitter.com/QZlZwAs9im
हज कोटे को लेकर उम्मीदें
इतना ही नहीं, भारत सरकार ने घोषणा की है कि 2025 में हज के लिए भारत का कोटा बढ़कर 1,75,025 हो गया है, जिसमें से 1,22,518 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था पहले से की जा चुकी है. हालांकि, हज समूह संचालकों की अनुबंध प्रक्रिया में देरी के कारण लगभग 42,000 भारतीय इस बार यात्रा से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में पीएम मोदी की यह यात्रा हज कोटे को लेकर बड़ी पहल साबित हो सकती है.
भारतीय राजदूत की अहम टिप्पणी
वहीं सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया, ''हज एक बेहद अहम धार्मिक गतिविधि है और भारत सरकार इसे विशेष प्राथमिकता देती है. जेद्दा का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि यह मक्का का प्रवेश द्वार और भारत-सऊदी व्यापार का केंद्र रहा है.''
रणनीतिक साझेदारी परिषद की अहम बैठक
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस की संयुक्त अध्यक्षता में रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक होगी, जो भारत-सऊदी रिश्तों को नई दिशा दे सकती है. इसके अलावा पीएम एक फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे, जहां बड़ी संख्या में भारतीय कामगार कार्यरत हैं.