India replied to Pakistan on Balochistan train hijack: 11 मार्च को हुई इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 450 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन पर कब्जा कर लिया था. इस हादसे में 37 पाकिस्तानी सैनिकों समेत 58 लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान 21 यात्रियों की भी जान चली गई थी.
बलूच विद्रोहियों के सामने कमजोर पड़ रही शाहबाज सरकार ने इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की. पहले इस घटना के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया और अब शाहबाज ने कहा है कि इसमें भारत का हाथ है. शाहबाज सरकार ने कहा है कि इस घटना के पीछे भारत का हाथ है. अब इसका जवाब भारत ने भी दे दिया है.
पाकिस्तान के आरोप पर भारत का जवाब
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के इस दावे को दृढ़ता से खारिज कर दिया कि बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक में भारत का हाथ था. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए."
शाहबाज सरकार ने क्या कहा
दरसअल, शाहबाज सरकार ने कहा है कि भारत बलूच विद्रोहियों का समर्थन कर रहा है, हालांकि उन्होंने इस बात को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है. सरकार की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तानी सेना ने हमले को खत्म करने का दावा किया है.
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल आतंकवादी अफगानिस्तान में अपने मास्टरमाइंड के संपर्क में थे.