menu-icon
India Daily

भारत ने US टैरिफ को झटका मानने से किया इनकार, बताया असफल परिणाम

US Tariffs On India: भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ को एक असफल परिणाम बताया है. भारत का इस पर क्या कहना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US Tariff

US Tariffs On India: भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 26% रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा को एक मिक्स्ड बैग यानी असफल परिणाम बताया है और इसे किसी तरह का झटका मानने से इनकार किया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की है. भारत के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि कॉमर्स मिनिस्ट्री भारत पर लगाए गए 26% रेसिप्रोकल टैरिफ को समझ रही है. 

अधिकारी ने कहा कि 5 अप्रैल से अमेरिका में सभी इम्पोर्ट्स पर यूनिवर्सल 10% टैरिफ लागू किया जाएगा, जबकि 10 अप्रैल से एक्स्ट्रा 16% टैरिफ लागू होगा. अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के इफेक्ट को एनलाइज कर रहा है. अधिकारी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पास देशों के लिए टैक्स कटौती पर विचार करने का प्रावधान है. भारत और अमेरिका वर्तमान में बाइटेरल ट्रेड एग्रीमेंट्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं, दोनों देशों का लक्ष्य इस साल सितंबर-अक्टूबर तक इसके शुरुआती फेज को पूरा करना है. 

भारत के लिए नहीं है झटका: 

अधिकारी का कहना है कि यह एक मिक्स्ड बैग है और भारत के लिए यह किसी तरह का झटका नहीं है. ट्रम्प ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारत के हाई टैरिफ को उजागर किया है, जबकि सभी जगह रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, भारत पर 26% डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया गया है।

घोषणा के दौरान, उन्होंने भारत, चीन, यूके और यूरोपीय संघ समेत कई देशों द्वारा लगाए गए टैरिफ को दिखाने वाला एक चार्ट दिखाया। इसी के साथ यह भी दिखाया कि इन देशों को नए रेसिप्रोकल टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.

चार्ट में भारत के 52% टैरिफ का खुलासा किया गया है, जिसमें करेंसी मैनुपुलेशन और ट्रेड बैरियर्स शामिल हैं, जिसके खिलाफ अब अमेरिका 26 प्रतिशत का रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा.