Pope Francis Dies: वेटिकन सिटी से आई चौंकाने वाली खबर में पुष्टि हुई है कि पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया. वेटिकन के डॉक्टर एंड्रिया आर्केंजेली द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के अनुसार, पोप को स्ट्रोक आया था और इसके बाद उनकी हृदय गति रुक गई. डॉक्यूमेंट में यह भी बताया गया कि वे मौत से पहले कोमा में चले गए थे.
बता दें कि 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस हाल ही में डबल निमोनिया से जूझ रहे थे, लेकिन ईस्टर संडे पर उन्होंने सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोपमोबाइल से लोगों का अभिवादन किया था, जिससे लगा था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि अचानक आई इस खबर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया.
वेटिकन की आधिकारिक घोषणा
वेटिकन टीवी पर कार्डिनल केविन फैरेल ने कहा, ''गहरे दुख के साथ, मुझे हमारे पवित्र पिता फ्रांसिस के निधन की घोषणा करनी है. आज सुबह 7:35 बजे (0535 GMT), रोम के बिशप, फ्रांसिस, फादर के घर लौट आए.''
अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू
बताते चले कि वेटिकन ने अभी अंतिम संस्कार की तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन परंपरा के मुताबिक यह शुक्रवार से रविवार के बीच होगा. मंगलवार को कार्डिनल्स की बैठक में अंतिम संस्कार की योजना बनाई जाएगी. पोप फ्रांसिस की इच्छा थी कि उन्हें 'सरल तरीके से, जमीन में दफनाया जाए' और उनकी कब्र पर सिर्फ उनका पोप नाम 'Franciscus' अंकित हो.
भारत में तीन दिन का राजकीय शोक
इसके अलावा, भारत सरकार ने पोप फ्रांसिस के सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं, गृह मंत्रालय के अनुसार, 22 और 23 अप्रैल को झंडा आधा झुका रहेगा और अंतिम संस्कार के दिन एक अतिरिक्त दिन का शोक भी मनाया जाएगा.