पाकिस्तान में ढेर हुआ भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी हंजला, टूट रही है लश्कर-ए-तैयबा की कमर

Lashkar-e-Taiba Terrorist:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कराची में अज्ञात हमलावरों ने अदनान को मौत के घाट उतार दिया. ये वहीं आतंकी है जिसने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है.

Gyanendra Tiwari

Lashkar-e-Taiba Terrorist: वो पाकिस्तान जो आतंकियों को पनाह देता है आजकल उसी के यहां से आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी लश्कर ए तैयबा के प्रमुख आतंकियों में से एक अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान की मौत की खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कराची में अज्ञात हमलावरों ने अदनान को मौत के घाट उतार दिया. ये वहीं आतंकी है जिसने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है.

सेफ हाउस के बाहर हमलावरों ने मारी गोली 

आतंकी हंजला की मौत लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए किसी झटके से कम नहीं है. हंजला को हाफिज का बेहद करीबी माना जाता था. इस करीबी को कराची में 2 से 3 दिसंबर की मध्य रात अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. खबरों की मानें तो आतंकी हंजला को उसके सेफ हाउस के बाहर ही मारा गया. गोली लगने के बाद उसे पाकिस्तान सेना ने गुपचुप तरीके से उसे भर्ती कराया लेकिन उसे बचा नहीं सके. 5 दिसंबर की रात आखिरकार वो अल्लाह को प्यारा हो गया. 

आतंकी अदनान ने दिए भारत को कई जख्म

2016 में जम्मू कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं आतंकी अदनान अहमद ही थी. इस कायरतापूर्ण हमले में भारत के 8 जवान शहीद हुए थे और 22 जवान जख्मी.

आतंकी अदनान अहमद ने भारत को एक नहीं कई जख्म दिए हैं. 2015 में जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हुए हमले में भी आतंकी अदनान का ही हाथ था. इस हमले में भारत के 2 जवान शहीद और 13 जवान जख्मी हुए थे. पंपोर और उधमपुर में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले को अदनान ने ही अंजाम दिया था. 

नए आतंकियों को भारत के खिलाफ बरगलाता था हंजला

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले में भी आतंकी हंजला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हंजला पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नए आतंकियों को ट्रेनिंग देता था. उन्हें भारत के खिलाफ बरगलाता था. लश्कर ए तैयबा कैंप में भारत के खिलाफ साजिश रचने के काम हंजला ही करता था. इस आतंकी को कम्युनिकेशन एक्सपर्ट कहा जाता था. हाल ही में आतंकी अदनान ने अपना ऑपरेशन बेस रावलपिंडी से हटाकर कराची में शिफ्ट किया था.