भारत के मोस्टवांटेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, मुंबई हमले का था मास्टरमाइंड

भारत के मोस्टवांटेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत हुई है. यह आतंकी मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है. अमेरिका ने भी इसपर इनाम घोषित घोषित किया था.

x

Pakistan: पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की का दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई. मक्की लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का बहनोई था और मुंबई हमलों के प्रमुख गुनहगारों में से एक था. उसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. मक्की का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और उसकी राजनीतिक शाखा जमात-उद-दावा से था. वह पाकिस्तान में आतंकवाद के प्रमुख समर्थकों में से एक था.

भारत सहित कई देशों ने मक्की को आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल था. मक्की पर आरोप थे कि उसने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और आतंकवादी समूहों की मदद की थी. इस आतंकी ने मुंबई हमलों की साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

पाकिस्तान से नहीं हैं उम्मीदें

हालांकि, पाकिस्तान सरकार और न्यायपालिका पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में असफल रहे हैं. मक्की की मौत के बाद, उसकी आतंकवादी गतिविधियों और भारत के खिलाफ उसकी साजिशों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया हो सकती है. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इस मुद्दे पर अधिक कार्रवाई की उम्मीद नहीं जताई जा रही है.