चीन से लौट बिगड़े मुइज्जू के बोल, 15 मार्च से पहले भारतीय सेना को देश छोड़ने का दिया अल्टीमेटम 

India Maldives Row: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से शुरू हुआ राजनयिक विवाद के मध्य मालदीव सरकार ने भारतीय सेना का पुराना राग फिर से अलापा है. मुइज्जू सरकार ने भारत से अपनी सेना बुलाने का प्रस्ताव भेजा है.

Shubhank Agnihotri

India Maldives Row: चीन से लौट मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बोल लगातार तल्ख बने हुए हैं. पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से शुरू हुआ राजनयिक विवाद के मध्य मालदीव सरकार ने भारतीय सेना का पुराना राग फिर से अलापा है. मुइज्जू सरकार ने भारत से अपनी सेना बुलाने का प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए  15 मार्च तक का समय दिया गया है. 

विदेशी सेना को बाहर करने की कसम

चीन के दौरे से वापस लौटे प्रेसिडेंट मुइज्जू के तेवर भारत को लेकर बिगड़े हुए हैं. भारत के साथ संबंधों में आई कड़वाहट के बीच मालदीव ने नया प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि भारत अपनी सेना को 15 मार्च से पहले बुला ले. आपको बता दें कि राष्ट्रपति  चुनाव के दौरान मुइज्जू और उनकी पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ( PNC) ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया था. चुनावी कैंपेन में मुइज्जू ने कसम खाई थी कि उनकी सरकार बनते ही वे विदेशी सेना को देश से बाहर कर देंगे. 

लोकतांत्रिक इच्छाओं का सम्मान करे भारत 

मालदीव की पिछली सरकारों के अनुरोध पर भारतीय सेना की एक छोटी टुकड़ी मौजूद है. इसे मुख्य रूप से समुद्री सुरक्षा और इमरजेंसी की स्थिति में सहायता के लिए तैनात किया है. नवंबर में मालदीव की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि मालदीव उम्मीद करता है कि भारत यहां के लोगों की लोकतांत्रिक इच्छाओं का सम्मान करेगा.