menu-icon
India Daily

India-Maldives: मालदीव से तनातनी के बीच जीता भारत, चीन को लगी मिर्ची

India-Maldives Row: भारत-मालदीव में जारी खींचतान के बीच भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के बीच भारत की एक बार फिर जीत हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
India-Maldives

India-Maldives Row: भारत और मालदीव में जारी तनाव के बीच भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है. जानकारी के अनुसार मालदीव एक बार फिर भारत के करीब आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने भारत के पायलट को अपने यहां हेलिकॉप्टर उड़ाने की मंजूरी दी है. मालदीव रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि भारत से मालदीव को दिए गए हेलिकॉप्टरों को उड़ाने के लिए भारतीय नागरिकों का एक समूह मालदीव आ रहा है.

बता दें, भारत की ओर से मालदीव को ये हेलिकॉप्टर इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिया गया है. इन हेलिकॉप्टरों का संचालन बीते दिनों बंद कर दिया गया था जिसके बाद मालदीव के विपक्षी नेताओं ने वहां की सरकार की जमकर खिंचाई की थी. मालदीव के इस फैसले को एक तरफ भारत की जीत बताई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीन के लिए यह फैसला टेंशन बढ़ाने वाले हैं क्योंकि चीन हमेशा से भारत के साथ मालदीव के संबंध को खत्म कराना चाहता है.

भारत के लिए अहम है मालदीव

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो मालदीव में भारत के लोगों की मौजूदगी अहम मानी जाती है, क्योंकि भारत के लिए मालदीव काफी अहम है. बता दें कि मालदीव में मुइज्जू सरकार बनते ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आने शुरू हो गए थे क्योंकि मुइज्जू की गिनती चीनी समर्थक नेता के रूप में होती है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुइज्जू ने यह वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह मालदीव से भारतीय सैनिकों को बाहर करेगा.

भारत ने मालदीव का बढ़ाया बजट

भारत की ओर से मालदीव के लिए बजट में भी बढ़ोतरी किया गया है. 2024-25 के लिए भारत ने मालदीव को 6 अरब रुपए आवंटित किए थे जिसे बाद में बढ़ाकर 7.8 अरब रुपए कर दिया गया है.