menu-icon
India Daily

मालदीव ने दिखाई भारत को हेकड़ी,  चीन से लौट मुइज्जू बोले , 'हम छोटे जरूर लेकिन.... नहीं'

India Maldives Row: चीन यात्रा से वापस लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का ताजा बयान आया है. इस बयान के माध्यम से उन्होंने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया है. 

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
muizzu

हाइलाइट्स

  • दोनों देशों में बढ़ रही तल्खी
  • चीन-मालदीव ने जारी किया साझा बयान 

India Maldives Row: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खियां बरकरार हैं. ऐसे में चीन यात्रा से वापस लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का ताजा बयान आया है. इस बयान के माध्यम से उन्होंने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया है. 

हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के प्रेसिडेंट अपनी 5 दिवसीय चीन की यात्रा से वापस लौटे हैं. एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम छोटे जरूर हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हमें धमकाने का किसी को लाइसेंस मिल जाता है. 


दोनों देशों में बढ़ रही तल्खी

मालदीव के प्रेसिडेंट का बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी ज्यादा तल्खी देखी जा रही है. यह विवाद उस दौरान और ज्यादा बढ़ गया जिसमें मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा पर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. हालांकि मालदीव सरकार ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था. 


चीन-मालदीव ने जारी किया साझा बयान 

मोहम्मद मुइज्जू की शीर्ष चीनी नेताओं से मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया. इस बयान में कहा गया कि दोनों देश अपने मूल और पारस्परिक हितों की रक्षा के लिए एक-दूसरे का समर्थन करते हैं.