menu-icon
India Daily

हिजबुल्लाह की मिसाइल ने ली केरल के शख्स की जान, भारत ने जारी की एडवाइजरी

 Advisory For Indian Citizen In Isreal: मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत के बाद तेल अवीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाजरी में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hamas war
Courtesy: AFP

Advisory For Indian Citizen In Isreal: इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्लाह के हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इजरायल में मौजूद इंडियन एंबेसी ने इजरायल और उसकी सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. एंबेसी लगातार इजरायली सरकार के साथ संपर्क में है और भारतीयों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. 

इजरायल में मौजूद भारतीय एंबेसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए वहां रहने वाले सभी भारतीयों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है. 

इजरायल और हमास के बीच महीनों से जारी जंग में सोमवार को पहली बार एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई.  केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले भारतीय शख्स की एक मिसाइल हमले में जान चली गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.  इजराइल के उत्तरी सीमावर्ती इलाके में मार्गालियोट में यह हमला हुआ. भारत में इजरायली एंबेसी ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा कि जान गंवाने वाले शख्स की पहचान पैट निविन मैक्सवेल के रूप में हुई है. वहीं, घायल दो अन्य लोगों की पहचान पॉल मेलविन और जोसेफ जॉर्ज के रूप में हुई है. यह दोनों शख्स केरल के इडुक्की के निवासी हैं. 

इजरायली दूतावास ने पीड़ितों और उनके प्रति संवेदनाएं जताई हैं. दूतावास ने कहा कि वे उनके लिए प्रार्थना करते हैं. दूतावास ने अपने बयान में कहा कि हमले के समय तीनों भारतीय नागरिक एक बगीचे में खेती कर रहे थे. दूतावास ने बताया कि घायलों का इलाज हमारे सबसे बेहतरीन मेडिकल टीम द्वारा किया जा रहा है. इजरायल हर उस नागरिक को समान रूप से देखता है जिसने आतंकी हमलों का सामना किया हो चाहें वह विदेशी हो या इजरायली. हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.