Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश की खस्ताहालत के लिए निशाना साधा है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. लाहौर में अपनी पार्टी पीएमएल-एन के कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त उन्होंने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सेना ने 2018 के चुनावों में धांधलेबाजी करके देश पर एक सरकार थोप दी. यह सरकार ही देश के भयावह हालातों की जिम्मेदार बनी.
नवाज ने अपने संबोधन में कहा कि देश के जज सेना के तानाशाहों को माला पहनाकर स्वागत करते हैं जबकि वे कानूनों का उल्लंघन करते हैं. जज उनके लिए गए फैसलों पर सहमति जताते हैं. उन्हीं तानाशाहों के कहने पर वे प्रधानमंत्री को हटा देते हैं.
नवाज शरीफ ने कार्यक्रम में आगे कहा कि 1999 में जब मैं मुल्क का प्रधानमंत्री था और शाम आते-आते मुझे हाइजैकर घोषित कर दिया गया. इमरान पर तंज कसते हुए नवाज ने कहा कि सेना का यह फैसला अपनी पसंद को देखते हुए लिया गया. सेना अपनी पसंद के व्यक्ति को सत्ता में लाना चाहती थी. शरीफ ने 2017 में सत्ता से बेदखल होने का भी जिक्र किया. उन्होंने पाक के पूर्व ISI चीफ जनरल फैज हामिद को जिम्मेदार ठहराया.
नवाज शरीफ को साल 2018 में अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में दोषी मानते हुए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा एवनफील्ड प्रॉपर्टी मामले में उन्हें 11 साल की सजा सुनाई गई थी इसके लिए उन पर 80 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था. 2019 में लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज की सजा को खत्म करते हुए उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी.