menu-icon
India Daily

ड्रैगन के चंगुल में फंस रहे मोइज्जू को भारत की चेतावनी, हिंदुस्तान की मालदीव पर है पैनी नजर, माले के संपर्क में MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शुक्रवार को बताया कि हम मालदीव के अधिकारियों के साथ उनकी स्थिति पर लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mohamed Muizzu
Courtesy: Social Media

मालदीव के सामने बढ़ते आर्थिक संकट के बीच भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह स्थिति के बारे में द्वीपीय देश के साथ निकट संपर्क में है.

मालदीव की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण कर्ज का संकट है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सवाल पर कहा, ‘‘मालदीव के अधिकारियों के सामने मौजूद स्थिति को लेकर हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं.’’

जायसवाल ने मालदीव सरकार द्वारा हाल में किए गए कुछ समझौतों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे राजस्व हानि होने की आशंका है और यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी नीतियां बनाते समय निश्चित रूप से इस बात को ध्यान में रखना होगा.’’

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच आगामी वार्ता के संबंध में एक सवाल पर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि पारस्परिक रूप से सहमत सभी समझौतों का सम्मान किया जाएगा.

बीएसएफ और बीजीबी के बीच महानिदेशक स्तर की वार्ता 17 फरवरी से 20 फरवरी तक नयी दिल्ली में होनी है.

जायसवाल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि परस्पर सहमति वाले सभी समझौता ज्ञापनों और समझौतों का सम्मान किया जाएगा. ये सीमा सुरक्षा बलों के बीच ठोस जुड़ाव का आधार बनते हैं और सीमा पर पारस्परिक रूप से लाभकारी सुरक्षा और व्यापार बुनियादी ढांचे के निर्माण की सुविधा प्रदान करते हैं.’’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)