India and Philippines: ब्रह्मोस के बाद चीन के दुश्मन से भारत ने की एक और डील, डर गया ड्रैगन
India and Philippines: फिलीपींस और भारत के बीच एक और ऐसा अहम समझौता अपने अंतिम रूप में है जिससे चीन असहज हो सकता है. ब्रह्मोस मिसाइल समझौते से चीन पहले ही दिक्कत महसूस कर रहा था.
India and Philippines: भारत और फिलीपींस ने अपनी दोस्ती को मजबूत करने के लिए रक्षा क्षेत्र में एक बड़ा समझौता किया है. फिलीपींस ने अपने डिफेंस को बेहतर बनाने के लिए भारत से ब्रह्मोस मिसाइल ली थी. इससे चीन को डर लगा है. क्योंकि चीन के संबंध ना तो भारत से बहुत खास हैं और ना ही फिलीपींस से.
ब्रह्मोस मिसाइल देने का समझौता पहले ही हो चुका
इसलिए जब भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल देने का ऐलान किया तो चीन को दिक्कत होनी ही थी. इसलिए उसने नाराजगी भी जाहिर खी लेकिन भारत ने अपना फैसला नहीं बदला और फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल दे दी.
एक और बड़ा सौदा
ब्रह्मोस मिसाइल के बाद भारत और फिलीपींस के बीच और एक बड़ा सौदा होने वाला है. भारत फिलीपींस के मनीला हवाई अड्डे के प्रमुख पुनर्विकास परियोजना कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के काफी करीब है. फिलीपींस का निनॉय एक्विनो हवाई अड्डा फिलहाल बहुत खराब हाल में है और उसकी परफॉरमेंस दुनिया में बदतर हैं. हालांकि यह हवाई अड्डा इंटरनेशनल स्तर पर बहुत अहम स्थान रखता है.
जीएमआर ग्रुप रेस में सबसे आगे
फिलीपींस की सरकार इस हवाई अड्डे को अपग्रेड करना चाहती है. इसके लिए वह एक कॉन्ट्रैक्ट निकालने वाली है. इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए कुल 4 कंपनियों में भारत की जीएमआर ग्रुप सबसे आगे है. शायद यह ठेका जीएमआर ग्रुप को मिल जाए.
ये कंपनियां भी हैं मैदान में
जीएमआर ग्रुप की कंपनी सरकारी-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत संभावित तौर पर काम करेगी. खबरों के अनुसार, GMR ग्रुप ने फिलीपींस सरकार के साथ सालाना आय का 33.3 प्रतिशत तक साझा करने का प्रस्ताव रखा है.
इसके अलावा एक अन्य कंपनी ने सरकार को 25.91 प्रतिशत राजस्व आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है. इनसे आगे, फिलीपींस बहुराष्ट्रीय कंपनी सैन मिगुएल होल्डिंग्स कॉर्प के नेतृत्व वाला एक समूह सबसे अधिक राशि देने वाला है. उन्होंने सरकार के साथ 82.16% तक राजस्व साझा करने की पेशकश की है. फिलहाल सरकार के साथ चर्चा अंतिम रूप नहीं दी गई है.
Also Read
- Pakistan Election 2024: तय हुई पाकिस्तान में सरकार, बिलावल के बयान ने साफ किया पीएम बनने का रास्ता
- PM Modi UAE Visit: यूएई दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ ही हुए ये अहम समझौते
- Pakistan Election: पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए नया फार्मूला, बारी-बारी से PM बन सकते हैं नवाज और बिलावल