menu-icon
India Daily

'भारत चांद पर पहुंच गया, हमें रोटी नसीब नहीं...', नवाज शरीफ ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. अपने देश की दुर्दशा बताते हुए नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
'भारत चांद पर पहुंच गया, हमें रोटी नसीब नहीं...', नवाज शरीफ ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. अपने देश की दुर्दशा बताते हुए नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत आज जी-20 समिट कर रहा है. चांद पर पहुंच गया है, भारत के पास आज खजाने में 600 अरब डॉलर हैं. वहीं, हम दुनिया के सामने भीख मांग रहे हैं.

रोटी के लिए तरस रहे हैं

नवाज शरीफ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मुल्कों में पैसे मांगते घूम रहे हैं. दुनिया और भारत की नजरों में आज हमारी क्या इज्जत है? पाकिस्तान में लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं. आज देश में गरीब लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं. कौन है जो देश को इस हालत में लेकर आया है. 2017 में पाकिस्तान में ये नजारा नहीं था. तब आटा, घी, चीनी सब सस्ते मिलते थे. बिजली के बिल लोगों की जेब के हिसाब से आते थे. आज लोगों के 30 हजार तक भी बिजली के बिल आते हैं.

जनरल बाजवा और जनरल फैज हैं गुनाहगार

नवाज ने कहा- जिन लोगों ने पाकिस्तान का ये हाल किया है वो देश के सबसे बड़े मुजरिम हैं. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की सरकार ने देश को डिफॉल्ट होने से बचाया है, वर्ना देश में पेट्रोल के दाम एक हजार रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाते. जो लोग इसके लिए दोषी हैं उनकी शक्ले हमारे सामने हैं, लेकिन क्या कभी उनका हिसाब होगा. हमारा 1-1 मिनट का हिसाब होता है.  मेरी हुकूमत में देश तरक्की कर रहा था. इसके बावजूद मुझे कोर्ट में 27 साल की सजा सुनाई गई. सालों तक मुझे देश से बाहर रहना पड़ा. इन सबके पीछे जनरल बाजवा और जनरल फैज का हाथ था.

हम दूसरे मुल्क के समाने भीख मांग रहे

नवाज शरीफ ने कहा कि 1990 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तब भारत ने हमारी नकल की. भारत ने हमारे इकोनॉमिक रिफॉर्म की नकल की और आज भारत कहां है हम कहां हैं. जब वाजपेयी साहब प्रधानमंत्री बने तो एक बिलियन डॉलर भारत के खाजने में नहीं थी. लेकिन आज 600 बिलियन डॉलर है. हम आज एक-एक बिलियन डॉलर के लिए मुल्क के समाने भीख मांग रहे हैं.

पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को 2017 में अयोग्य घोषित कर दिया था. हाईकोर्ट ने 2019 में नवाज को इलाज कराने के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की इजाजत दी थी. 19 नवंबर, 2019 को नवाज लंदन गए थे और तब से देश वापस नहीं लौटे हैं.