menu-icon
India Daily

'हम इसकी निंदा करते हैं', खालिस्तानियों की जयशंकर पर हमले की कोशिश को लेकर भारत ने बिट्रेन को दिया कड़ा संदेश

इस समय भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 4 से 9 मार्च तक यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड की आधिकारिक दौरे पर हैं. गुरवार को वह इंग्लैंड से आयरलैंड पहुंचेगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
India condemns Khalistani defiant act during EAM Jaishankar
Courtesy: Social Media

India condemns Khalistani defiant act during EAM Jaishankar: गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खालिस्तानी चरमपंथी ने हमला करने की कोशिश की थी. लंदन स्थित चैथम हाउस थिंक टैंक के इवेंट से निकलकर अपनी कार पर बैठ रहे थे तभी यह घटना घटी. खालिस्तानियों का एक ग्रुप बाहर प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान एक खालिस्तानी भारत का तिरंग लेकर एस जयशंकर की कार के सामने आता है और तिरंगे को फाड़ देता है. खालिस्तानी आगे बढ़ पाता इससे पहले सुरक्षा में लगे जवान ने उसे पकड़ लिया. 

भारत ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "भारत ने कहा कि वह भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करता है और अलगाववादियों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करता है."

सामने आया घटना का Video

खालिस्तान समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर खालिस्तानी झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी के पास आता है और लंदन पुलिस अधिकारियों के सामने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फाड़ देता है, जो बर्बरता की इस घटना के प्रति उदासीन दिखाई देते हैं.

भारत ने इस घटना पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा, "हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा भंग होने की फुटेज देखी. हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं. हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने राजनयिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी."

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, भारत और यूके के बीच एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे कई क्षेत्रों में गहरी हुई है.