menu-icon
India Daily

'अंदर ही रहना...' किर्गिस्तान में विदेशी स्टूडेंट्स पर हो रहे हमलों के बीच भारत, पाकिस्तान ने जारी की एडवाइजरी

Kyrgyzstan Clash: भारतीय और पाकिस्तानी दूतावास ने किर्गिस्तान में रह रहे अपने स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है.इसमें स्टूडेंट्स को घर और हॉस्टल्स के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
 Kyrgyzstan

 Kyrgyzstan Clash: किर्गिस्तान की राजधानी विश्केक में स्थानीय और विदेशी विद्यार्थियों के बीच हुई हिंसक झड़प में पाकिस्तान के तीन स्टूडेंट्स की मौत होने की खबरें सामने आई हैं. इसको लेकर भारत और पाकिस्तान के दूतावास से वहां रह रहे स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी करके उन्हें घर और हॉस्टल्स में रहने की सलाह दी गई है. 

जानकारी के मुताबिक बीती 13 मई को किर्गिज और मिस्र के मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच एक झड़प का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इसके बाद स्थानीय स्टूडेंट्स ने विदेशी स्टूडेंट्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. इन हिंसक घटनाओं के चलते तीन पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की मौत का खबरों से माहौल और गर्म हो गया है. 

जारी की गई एडवाइजरी

किर्गिस्तान में हो रही हिंसक झड़पों के लेकर भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताया है कि वे लगातार भारतीय विद्यार्थियों के साथ संपर्क में हैं. अभी स्थिति शांत है और विद्यार्थियों को सलाह है कि फिलहाल वे घर में ही रहें. इसके अलावा किसी भी समस्या के लिए दूतावास से संपर्क करें. 

बोले भारतीय विदेश मंत्री, दूतावास से रखें संपर्क

इसके साथ ही इस घटना पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि 'बिश्केक में भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा की निगरानी भी की जा रही है. कथित तौर पर वहां पर स्थिति शांत है. विद्यार्थियों को दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह  दी गई है.'

पाकिस्तानी स्टूडेंट्स बोले, देश से नहीं मिल रही मदद

इन हिंसक झड़पों में तीन पाकिस्तानी स्टूडेंट्स की मौत के बाद पाकिस्तानी विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें दूतावास से कोई भी मदद नहीं मिली है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां पर स्थानीय स्टूडेंट्स के द्वारा मेडिकल इंस्टीट्यूट्स के कुछ हॉस्टल्स में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स और अन्य विदेशी स्टूडेंट्स के आवासों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान की महिला स्टूडेंट्स को भी परेशान किए जाने की खबरें वहां से आ रही हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि गन और डंडों से भी हमला किया गया है. इस दौरान स्थानीय पुलिस मूक दर्शन बनी रही. इन हिंसक घटनाओं में कुछ पाकिस्तानी स्टूडेंट्स को चोट भी आई है. हालांकि पाकिस्तानी दूतावास ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी स्टूडेंट्स पर हुए हमले की पुष्टि करते हुए इस घटना पर चिंता भी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि 'किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी स्टूडेंट्स के साथ ही हुई घटना का लेकर चिंतित हूं. मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया है. मेरा कार्यालय भी लगातार दूतावास के संपर्क में हैं. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. विद्यार्थियों को स्थिति सामान्य होने तक घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.'