Champions Trophy 2025

भारत और इजराइल के बीच भावनाओं का भी है रिश्ता: नेसेट स्पीकर

इजराइल के संसद नेसेट के स्पीकर आमिर ओहाना ने भारत और इजराइल के बीच बढ़ते रिश्तों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोग केवल रणनीतिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि उनके बीच गहरे और ईमानदार रिश्ते भी हैं. 

इजराइल के संसद नेसेट के स्पीकर आमिर ओहाना ने भारत और इजराइल के बीच बढ़ते रिश्तों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोग केवल रणनीतिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि उनके बीच गहरे और ईमानदार रिश्ते भी हैं. स्पीकर ओहाना ने भारत को बड़ा और शक्तिशाली देश बताया. साथ ही इजराइल को छोटा और रचनात्मक देश मानते हुए कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की कड़ी मेहनत से इन रिश्तों को मजबूत और गहरा किया गया है. 

उन्होंने खासतौर से भारत की भूमिका की सराहना की और बताया कि भारत न केवल इजराइल का रणनीतिक साझेदार है, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध भी मधुर और ईमानदार हैं.

भारत यात्रा का महत्व: 

मार्च 2023 में अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए ओहाना ने बताया, “मैंने नेसेट स्पीकर के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना. यह यात्रा भारत और इजराइल के संबंधों के महत्व को दर्शाती है.” ओहाना के अनुसार, यह किसी भी नेसेट स्पीकर द्वारा भारत की पहली यात्रा थी और इस यात्रा के दौरान उनकी भारत के प्रति भावनाएं और भी गहरी हुईं.

ओहाना ने महाराष्ट्र से आए बेने इजराइल समुदाय के भारतीय यहूदियों को संबोधित किया, जो मालिडा की सदियों पुरानी परंपरा का उत्सव मनाने के लिए इस शहर में पहुंचे थे.